16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 12:18 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 1822 करोड़ की सौगात, चार प्रमुख परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ आज चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने शहर वासियों को 1822 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगत दी. इसके साथ ही प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, यानी 27 नवंबर को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने शहर वासियों को 1822 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगत दी. इसके साथ ही प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.

- Advertisement -

चार प्रमुख परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सीएम योगी ने 1822 करोड़ रुपये की लागत वाले फ्लाईओवर, फोरलेन, जलनिकासी और सीवरेज से जुड़ी चार प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. विकास का कोई विकल्प नहीं होता. विकास से ही नागरिकों के जीवन में परिवर्तन आता है, और रोजगार का सृजन होता है. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं में मानक व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें.

गोरखपुर को विकास के मॉडल के रूप में किया प्रस्तुत

सीएम योगी ने कहा कि पहले माफिया, अराजकता और अव्यवस्था के लिए बदनाम गोरखपुर को प्रदेश सरकार ने विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि, 2017 के पहले तक यहां का स्वास्थ्य तंत्र चरमराया हुआ था. आज यहां एम्स है, तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं. 1990 में बंद खाद कारखाने की जगह नया कारखाना अब 105 प्रतिशत की दर से खाद उत्पादन कर रहा है. खाद कारखाना परिसर में ही सैनिक स्कूल बन रहा है जो अगले सत्र में प्रारम्भ हो जाएगा.

अब गोरखपुर से मिलती हैं प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट

उन्होंने कहा कि, गोरखपुर में हर मार्ग फोरलेन है, तो गोरखपुर-लखनऊ मार्ग सिक्सलेन होने जा रहा है. गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से वाराणसी की दूरी ढाई-तीन घण्टे में सिमट गई है. सड़कों की कनेक्टिविटी से जाम की समस्या का भी समाधान हो रहा है. गोरखपुर में शानदार एयर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है. यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि प्रमुख शहरों के लिए 14 फ्लाइट की सेवाएं हैं. सरकार यहां नए एयरपोर्ट के लिए की धनराशि उपलब्ध करा रही है. मानसरोवर, सूर्यकुंड, मुक्तेश्वरनाथ, जटाशंकर और मोहद्दीपुर के गुरुद्वारा समेत सभी धर्मस्थल दर्शनीय बन चुके हैं.

विकास कार्यों में नागरिकों ने नहीं डाली बाधा- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, यहां के नागरिकों ने विकास कार्यों में कभी बाधा नहीं डाली. जब भी सड़कों के चौड़ीकरण की बात आई तो लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों के हिस्से को देने के लिए तैयार हो गए. असुरन-मेडिकल कॉलेज फोरलेन, एयरफोर्स-सर्किट हाउस फोरलेन, मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन इसका प्रमाण है.

17 वार्डों की सीवर-जलभराव की समस्या का होगा समाधान

सीएम योगी ने कहा कि, गोड़धोइया नाला परियोजना पर काम शुरू होने के बाद यह नाला न केवल अतिक्रमण मुक्त होगा बल्कि इससे 17 वार्डों की करीब दो लाख की आबादी के लिए सीवरेज व जलभराव की समस्या का समाधान होगा.  इसके अंतर्गत कुल 17 वार्डों बिछिया जंगल तुलसीराम पश्चिमी, शिवपुर शहबाजगंज, जंगल शालिग्राम, बिछिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, रेलवे बिछिया कॉलोनी, शाहपुर, भेड़ियागढ़, घोसीपुरवा, सेमरा, बशारतपुर, मानबेला, राप्तीनगर, लोहिया नगर, जंगल नकहा, राम जानकी नगर, शक्तिनगर एवं चक्सा हुसैन से जनित सीवेज जो नाले में बहते हैं, उन्हें प्रस्तावित 38 एमएलडी एसटीपी पर शोधित कर रामगढ़ताल में प्रवाहित किया जाएगा.

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि एवं उद्यान विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिलान्यास से पूर्व मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, जलनिगम और सेतु निगम द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट स्टालों का भी निरीक्षण किया.

इन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  1. गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना, जिसकी लागत – 474.42 करोड़ रुपये है. 

  2. गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी पार्ट-2, जिसकी लागत – 561.34 करोड़ रुपये है. 

  3. बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास फोरलेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर, जिसकी लागत – 96.50 करोड़ रुपये है. 

  4. भटहट से बासस्थान मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, जिसकी लागत – 689.35 करोड़ रुपये है.

Also Read: Ayodhya में 46 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, सीएम योगी बोले- दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनेगी अयोध्या

रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें