15.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 04:41 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर इंदौर की तर्ज पर शुरू होगा नाइट, डिप्टी मेयर ने दिया प्रस्ताव

Advertisement

रांची शहर में एक बार फिर नाइट मार्केट लगेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में नगर विक्रय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय शामिल हुए. उन्होंने जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर इंदौर शहर की तर्ज पर नाइट मार्केट विकसित करने का प्रस्ताव आज की बैठक में दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranchi Nagar Nigam News: रांची शहर में एक बार फिर नाइट मार्केट लगेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में नगर विक्रय समिति ( Town Vending Committee )की बैठक हुई. इस बैठक में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय शामिल हुए. बैठक में उप महापौर ने लालपुर डिस्टलरी मार्केट के आवंटन प्रक्रिया पर चर्चा करते सुझाव दिया कि लालपुर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर 2 दिवसीय कैंप लगाकर सब्जी विक्रेताओं को जागरूक कर आवेदन प्राप्त किया जाए.

योजनाबद्ध तरीके से वेंडर्स को आवंटित करें दुकान

उन्होंने मौके पर निगम की टीम को निर्देश दिया कि सभी एक समयबद्ध तथा योजनाबद्ध तरीके से वेंडर्स को व्यवस्थित करने का काम सुनिश्चित करेंगे ताकि सर्वे से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया सुचारू रूप से किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर इंदौर शहर की तर्ज पर नाइट मार्केट विकसित करने का प्रस्ताव आज की बैठक में दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि रांची शहर के सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करना निगम की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य, जो वेंडर्स के प्रतिनिधि हैं कि यह जिम्मेवारी है कि वे अपने महत्वपूर्ण सुझाव निगम को दें.

संभावित वेंडिंग जोन करें चिन्हित

उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से कहां कि रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संभावित वेंडिंग जोन का चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे. जिसमें निगम के कर्मियों के द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 14 जगह वेडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि TVC एवं निगम द्वारा एक टीम का गठन कर संभावित वेंडिंग जोन को चिन्हित करें. इसके अलावा अटल स्मृति वेंडर मार्केट पर चर्चा के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि वेंडर मार्केट में किसी वेंडर को दुकान आवंटित किया गया है और उक्त वेंडर फिर भी अपनी दुकान फूटपाथ पर लगाता है, तो ऐसी स्थिति में उस दुकानदार का आवंटन रद्द किया जाएगा.

नागा बाबा खटाल के जाम का होगा निराकरण

इसके अलावा बताया गया कि कचहरी चौक से नागा बाबा वेंडर मार्केट तक डाब ( नारियल पानी ) बेचने वालों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है , जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि उसका निराकरण किया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक, यातायात नौशाद आलम ने कहा कि वर्तमान समय में रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए कई सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि नो वेंडिंग जोन में कोई भी अपनी दुकान ना लगाए यह सुनिश्चित करना है. सड़क के किनारे यदि कोई अस्थायी दुकान लगाते हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क में बने सफेद लाइन के अंदर ही अपना दुकान लगाएं.

बैठक के अहम निर्णय

  • नो वेंडिंग जोन में अगर कोई ठेला – खोमचा या दुकान लगाते पाया गया तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

  • नाली या स्लैब के ऊपर दुकान लगाने या अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.

  • लालपुर डिस्टलरी मार्केट के आवंटन प्रक्रिया एवं आवेदन प्राप्त करने हेतु बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में दो दिवसीय कैंप लगाया जाएगा एवं आवेदन प्राप्त की जाएंगे.

  • ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने के लिए रांची के मेन रोड ( कचहरी चौक से सर्जना चौक ) तक पूर्व से ही नो वेंडिंग जोन घोषित है, इसलिए किसी भी वेंडर को किसी भी परिस्थिति में इस स्थल पर दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा.

  • यदि वेंडर मार्केट में किसी दुकानदार को दुकान आवंटित किया गया है तथा उक्त दुकानदार कहीं और भी अपना दुकान लगाता है तो ऐसी स्थिति में उनका आवंटन रद्द किया जाएगा.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन , सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, जीतबाहन उरांव , पुलिस उपाधीक्षक , यातायात कार्यपालक अभियंता , पथ निर्माण विभाग , नगर अभियान प्रबंधक , सामुदायिक संगठन करता नगर विक्रय समिति के सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर