27.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 04:31 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में 13 हजार करोड़ से बन रहे हाई-वे और एक्सप्रेस-वे, इन परियोजनाओं पर किया जा रहा काम

Advertisement

झारखंड में 13 हजार करोड़ से अधिक के हाई-वे और एक्सप्रेस-वे बनने जा रहे हैं. फिलहाल, इसके निर्माण पर काम चल रहा है. इसके साथ ही कई और बड़ी परियोजनाएं झारखंड को मिलने जा रही हैं. झारखंड में एक साथ 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं चलेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: झारखंड में अभी 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे, एक्सप्रेस-वे, ब्रिज और एलिवेटेड रोड के निर्माण पर काम चल रहा है. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ये योजनाएं झारखंड को दी गयी हैं. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) झारखंड की ओर से इन परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. कुछ योजनाओं का काम अवार्ड कर दिया गया है, पर काम शुरू नहीं हुआ है. इन पर भी जल्द काम शुरू होना है. इसके अलावा हाल ही में कई और बड़ी परियोजनाएं झारखंड को मिलने जा रही हैं. अगर उन परियोजनाओं की स्वीकृति हो गयी, तो झारखंड में एक साथ 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं चलेंगी.

- Advertisement -

इन सारी योजनाओं के पूरा हो जाने से झारखंड में ट्रैफिक कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. ये सारी परियोजनाएं एक जिले से दूसरे जिलों को फोर लेन से जोड़ रही हैं. वहीं भारतमाला प्रोजेक्ट के उद्देश्य को पूरा कर रही हैं. इस तरह रायपुर (छत्तीसगढ़) से धनबाद, रांची से वाराणसी, रांची से कोलकाता, रांची से बिहार आदि को जोड़ने की परियोजनाएं पूरी हो रही हैं. इनके पूरा होने का असर औद्योगिक कार्यों में भी दिखेगा.

Also Read: झारखंड की धरोहर टैगोर हिल काटे जाने के मामले में जिला प्रशासन की खुली नींद, DC ने सीओ से मांगी रिपोर्ट
राज्य में चालू या आवंटित योजनाएं

  • परियोजना का नाम लागत (करोड़ में)

  • विकास-रामपुर (एनएच-33) 582 करोड़

  • रातू रोड एलिवेटेड कोरिडोर (एनएच-75) 291 करोड़

  • गुमला-पलमा फोर लेन (एनएच-23) 1035 करोड़

  • ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस-वे 732 करोड़

  • गोला-जैना मोड़ एक्सप्रेस-वे 647 करोड़

  • विंढ़मगंज से खजूरी (एनएच-75) 846 करोड़

  • खजूरी से शंखा (एनएच-75) 760 करोड़

  • शंखा से भोगू (एनएच-75) 1300 करोड़

  • गोरहर-चोरदाहा (एनएच-02) 999 करोड़

  • बरही-कोडरमा (एनएच-31) 650 करोड़

  • साहिबगंज में गंगा ब्रिज योजना 1900 करोड़

  • मिर्जा चौकी-फरक्का (एनएच-80) 1300 करोड़

  • हरिहरगंज-पड़वा मोड़ 770 करोड़

  • हंसडीहा-महगामा (एनएच-133) 1400 करोड़

  • नगड़ी आरओबी (एनएच-23) 108 करोड़

  • कुल 13320 करोड़

राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं के लिए कहां कितनी राशि दी गयी

जिला राशि योजना का नाम

  • हजारीबाग 303.25 चोरदाहा-गोरहर रोड

  • हजारीबाग 54.71 बरही-कोडरमा फोर लेन रोड

  • कोडरमा 257.71 बरही-कोडरमा फोर लेन रोड

  • साहिबगंज 100 मिर्जाचौकी-फरक्का सेक्शन

  • गोड्डा 50 महगामा-हंसडीहा रोड

  • दुमका 11.22 महगामा-हंसडाही रोड

  • बोकारो 50 बोकारो-गोला सेक्शन

  • रामगढ़ 50 ओरमांझी-गोला सेक्शन

  • रामगढ़ 26.44 बोकारो-गोला सेक्शन

  • सरायकेला 12.24 रांची-जमशेदपुर पैकेज तीन

  • पूर्वी सिंहभूम 6.98-रांची जमशेदपुर पैकेज चार

  • पूर्वी सिंहभूम 200-71 महुलिया-बहरागोड़ा सेक्शन

  • जिला राशि योजना का नाम

  • पलामू 338.67 हरिहरगंज-पड़वा मोड़ रोड

  • पलामू 20.98 रेहला-गढ़वा बाइपास

  • गढ़वा 108.41 रेहला-गढ़वा बाइपास रोड

  • गढ़वा 75 खजुरी-विंढ़मगंज फोर लेन रोड

  • गुमला 263.87 पलामू-गुमला रोड

  • रांची 174.31 पलमा-गुमला रोड

  • रांची 79.09 रांची-जमशेदपुर पैकेज फोर

  • रांची 19.84 रांची-जमशेदपुर पैकेज टू

  • रांची 14.02 पिस्का-पलमा सेक्शन

  • रांची 14.13 कचहरी-बिजुपाड़ा फोर लेन

  • रांची 4.56 बिजुपाड़ा-कुड़ू सेक्शन

  • रांची 50 ओरमांझी-गोला सेक्शन

ओरमांझी से जैनामोड़ तक ग्रीन कॉरिडोर होगा

ओरमांझी से जैनामोड़ (बोकारो) तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा. यह सड़क बिल्कुल नयी होगी. नये एलाइमेंट के तहत सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इससे बोकारो या धनबाद आना-जाना आसान हो जायेगा. इस कॉरिडोर में हाइ स्पीड में गाड़ियां चलेंगी.

रैयतों मिल गये 1536 करोड़

राज्य में बन रहे हाइ-वे, एक्सप्रेस-वे, फ्लाई से आधारभूत संरचना तो तैयार हो ही रही है, जमीन के एवज में रैयतों को बड़ी राशि भी मिल रही है. झारखंड के दो दर्जन परियोजनाओं के लिए मुआवजा के रूप में 2265 करोड़ रुपये दिये गये हैं. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भुगतान के लिए यह राशि जिलों को दी गयी है. राज्य के 13 जिलों में दो दर्जन परियोजनाएं चल रही है, जिसके लिए यह राशि मिली है. इसमें से करीब 1536 करोड़ रुपये रैयतों को दे दिये गये हैं. वहीं 729 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है.

रिपोर्ट : मनोज लाल, रांची

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें