21.1 C
Ranchi
Wednesday, March 12, 2025 | 11:26 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Winter Honeymoon Destination in India: विंटर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए ये है परफेक्ट जगह, करें एक्सप्लोर

Advertisement

Winter Honeymoon Destination in India: आज सभी कपल्स अपनी इंगेजमेंट के बाद से ही हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च करते हैं. यदि आप भी सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहों की तलाश कर रहें है, तो आज हम आपको इस बारे में डिटेल में बताने वाले हैं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Winter Honeymoon Destination in india: आज के समय में हनीमून एक ट्रेंड बन गया है, जो अरेंज मेरिज हो या लव मैरिज हो दोनों के लिए हनीमून पर जाना एक इम्पोर्टेट पार्ट बन चूका है. वैसे देखा जाए तो हनीमून न्यू मैरिड कपल्स को एक ऐसी अपॉर्चुनिटी देता है, जहां से वो अपनी नई लाइफ की शुरूआत अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बीता कर करते हैं. इसीलिए लगभग आज सभी कपल्स अपनी इंगेजमेंट के बाद से ही हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च करते हैं. यदि आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले है और अब सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहों की तलाश कर रहें है, तो आज हम आपको इंडिया की बेस्ट विंटर हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं…

मनाली हिमाचल प्रदेश (Manali Himachal Pradesh)

“मनाली” इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन (Winter Honeymoon Destination in India in Hindi) में से एक बेस्ट जगह है, जहां से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स अपनी लाइफ की शुरुआत यही से करते हैं. मनाली का वेदर, बर्फीली चोटियां, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट विंटर हनीमून स्पॉट के लिए जाना जाता हैं. यहां स्थित हिमालय की दो ट्विन सिस्टर्स (जुड़वां बहने) आपको बहुत ही अमेजिंग एक्सपीरियंस का अनुभव कराएंगे. मनाली ट्रप के दौरान आप जोगिनी झरने, हडिम्बा मंदिर, सोलांग घाटी, भृगु झील, माल रोड. ओल्ड मनाली, रोहतांग दर्रा, मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आदी जगहों पर घूम सकते हैं.

मनाली में एन्जॉय के लिए

  • याक की सवारी

  • राफ्टिंग

  • पैराग्लाइडिंग

  • जॉर्बिंग

  • शॉपिंग

Also Read: IRCTC Goa Tour Package: इस बार गोवा में सेलिब्रेट करें Christmas, ये है आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफर
औली उत्तराखंड – (Auli Uttrakhand)

“औली” उत्तराखंड (Auli Uttrakhand) का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है और सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की बेस्ट जगहें में से एक है उत्तराखंड का औली. यह गढ़वाल क्षेत्र में समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. औली इंडिया का पॉपुलर लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है. औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से चोरों ओर घिरा हुआ है. जो इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं. अगर आप औली घूमने आते हैं तो इसके अलावा आप औली झील, कुआरी पास, नंदादेवी, राष्ट्रीय उद्यान, त्रिशूल पीक, जोशीमठ, चिनाब झील का आनंद ले सकते हैं.

औली में एन्जॉय के लिए

  • स्कीइंग

  • कैम्पिंग

  • कुरी पास ट्रेक

  • रोपवे राइड

  • बर्ड वॉचिंग

डलहौजी हिमाचल प्रदेश- (Dalhousie Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा एक छोटा सा शहर हैं “डलहौजी”, जो यहां आने वाले न्यू मैरिड कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. डलहौजी पुराने विश्व आकर्षण का प्रतीक माना जाता है, जो अपने प्राकृतिक परिदृश्य, पाइन-क्लैड घाटियों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ से हर साल बड़ी संख्या हनीमूनर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां एक न्यू मैरड कपल अपना क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं. सर्दियों में यहां घूमने जाने के लिए एक पर्फेक्ट प्लेस है. हनीमून ट्रिप डलहौजी में घूमने के अलावा आप खजियार, पंचपुला, सतधारा झरना, चमेरा झील, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, डैनकुंड टॉप, सेंटजॉन चर्च घूम सकते हैं.

डलहौजी में एन्जॉय के लिए

  • बोटिंग

  • ट्रेकिंग

  • कैम्पिंग

  • पैराग्लाइडिंग

  • ज़ोर्बिंग

  • शॉपिंग

अंडमान और निकोबार आईलेंड – (Andaman and Nicobar Islands)

सर्दियों में हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार आंडमान निकोबार के लिए भई सोंच सकते हैं. “अंडमान और निकोबार आईलेंड” बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक आईलेंड में से एक है. यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए परफेक्ट विंटर हनीमून डेस्टिनेशन माना गया है. यहां आप पानी के अंदर भी अपना क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं. अपने जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए कैद कर सकते हैं. यहां कि पर्फेक्ट वेदर (मौसम)के अलाना यह जगह विभिन्न व्यंजन के लिए भी फेमस है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड में भी घूम सकते. अंडमान और निकोबार में हनीमून ट्रिप के आलाव आप हैवलॉक द्वीप, राधा नगर बीच, एलिफेंट बीच, सेलुलर जेल, नील आईलेंड, रॉस आईलेंड, राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स घूमने जा सकते हैं.

अंडमान और निकोबार आईलेंड में एन्जॉय के लिए

  • वाटर स्पोर्ट्स

  • बीच ट्रेकिंग

  • शॉपिंग

दार्जलिंग- (Darjeeling)

“दार्जलिंग” पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित है. सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए दार्जलिंग इंडिया की बेस्ट जगहें में से एक है. विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा दार्जलिंग घिरा हुआ है, ये जगह न्यू मैरिड कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, जहां हर साल सर्दियों में कपल्स की बड़ी संख्या हनीमून मनाने के इस जगह का चुनाव करते है. दार्जलिंग में हिमालय की आकर्षक चोटियों से लेकर चाय के बागानों तक, बौद्ध मठों और पर्यटक स्थल से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज तक कपल्स के बीच एक लोकप्रिय जगह में से एक है. यहां का नजारा आपको हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगीं. यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ बेस्ट विंटर हनीमून सर्च कर रहे है तो आपको दार्जलिंग जरूर आना चाहिए. यहां घूमने के लिए आप टाइगर हिल, हिमालयन रेलवे, रॉक गार्डन, संदकफू ट्रेक, बतासिया लूप का आनंद ले सकते हैं.

दार्जलिंग में एन्जॉय के लिए

  • ट्रेकिंग

  • रिवर राफ्टिंग

  • रोपवे

  • शॉपिंग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर