![इन महंगी चीजों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, लिस्ट में आलीशान अपार्टमेंट से करोड़ों की गाड़ी तक शामिल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/80b8f49d-24fe-4f21-8edd-f819ad3cc7a1/kartik.jpg)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर तारीफ बटोर रहे है. कार्तिक आज टॉप एक्टर्स में से एक है. मुंबई के वर्सोवा में अपने आलीशान अपार्टमेंट में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहते है. इसे खरीदने के लिए उन्होंने 1.60 करोड़ चुकाए है.
![इन महंगी चीजों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, लिस्ट में आलीशान अपार्टमेंट से करोड़ों की गाड़ी तक शामिल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5f093410-cd91-4be9-9f3f-497efa534cb9/kartik3.jpg)
कार्तिक आर्यन की लाइफस्टाइल काफी लैविश है. उनके पास कई गाड़ियां है, जिनकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास लेम्बोर्गिनी है, जिसकी कीमत 3.45 करोड़ है. उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी है.
![इन महंगी चीजों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, लिस्ट में आलीशान अपार्टमेंट से करोड़ों की गाड़ी तक शामिल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f5eeebf6-bcdd-4b47-98e9-9ae9bc008d10/kartik4.jpg)
कार्तिक ने अपनी मां माला तिवारी को हरे रंग की मिनी एस कन्वर्टिबल कार गिफ्ट की थी, जिसके कीमत 45 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.
![इन महंगी चीजों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, लिस्ट में आलीशान अपार्टमेंट से करोड़ों की गाड़ी तक शामिल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/852c9a1a-c569-408e-bf48-ef918d9a205a/kartik2.jpg)
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म की सफलता के बाद एक्टर को ये McLaren GT कार गिफ्ट की थी. इसकी कीमत 3.72 करोड़ रुपये है.
![इन महंगी चीजों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, लिस्ट में आलीशान अपार्टमेंट से करोड़ों की गाड़ी तक शामिल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6ff6edf9-4ad1-4fef-bbed-e76cb3319130/kartik5.jpg)
कार्तिक आर्यन के पास स्कल वाली जैकैट है, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है. ये मास्टरमाइंड जापान ब्रैंड का है. उनकी प्रति फिल्म फीस है जो 15 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो बोट, ओप्पो, इमामी, फेयर एंड हैंडसम, वीट मेन, अरमानी एक्सचेंज वॉचेज के ब्रांड एंडोर्स करते है.