![कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, Bjp कार्यालय में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d31d0268-b049-47eb-9179-46b4d5c0c049/WhatsApp_Image_2022_12_08_at_14_49_45.jpeg)
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को करीब 3649 वोटों से मात दी है.
![कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, Bjp कार्यालय में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/8c33a6fd-a851-4a16-8215-ff09a6375d41/WhatsApp_Image_2022_12_08_at_14_49_46.jpeg)
कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की हुई बंपर जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंग गुलाल खेला जा रहा है और जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
![कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, Bjp कार्यालय में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/272a0dc4-33ab-4a63-a743-2bd762c7a432/WhatsApp_Image_2022_12_08_at_14_49_47__1_.jpeg)
कुढ़नी का मुकाबला अंत तक रोचक बना रहा. लगातार कई राउंड से पीछे चल रही भाजपा ने आखिरी कुछ राउंड में बाजी पलट दी और केदार गुप्ता चुनाव जीत गये.
![कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, Bjp कार्यालय में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b88adf12-c791-453c-b51d-c91ab957a219/WhatsApp_Image_2022_12_08_at_14_49_48.jpeg)
भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76648 वोट मिले. जबकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले. सीधे मुकाबले में भाजपा ने जदयू पर 3600 से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली.
![कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, Bjp कार्यालय में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/649d4a87-3040-4d8e-8ceb-8be0bdba3956/WhatsApp_Image_2022_12_08_at_14_49_49.jpeg)
बिहार में इस जीत के बाद भाजपा के अंदर जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. कुढ़नी उपचुनाव को 2024 लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा था. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि यहां नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी हुई थी.