![इस वजह से वीणा कपूर के बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, यहां जानिए 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/af5b41f4-39e6-4f0f-bb04-d17873c7847b/veena_death3.jpg)
एक्ट्रेस वीणा कपूर की खबर जानकर टीवी जगत पूरा हिल गया है. वीणा के अपने बेटे सचिन ने मार डाला. एक बेटे ने ही अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इस खबर को जानने के बाद से ही हर कोई शॉक्ड है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
![इस वजह से वीणा कपूर के बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, यहां जानिए 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d0b8f2be-c9d2-4432-85bf-771436f94026/veena_death_final.jpg)
वीणा कपूर को उसके बेटे सचिन ने बेसबॉल के बल्ले से बेरहमी से मार डाला. उनकी उम्र 74 साल थी और उन्होंने कुछ सीरियल्स में काम किया था. सचिन ने उनकी हत्या संपत्ति को लेकर किया और बाद में शव को माथेरान के पास एक नदी में फेंक दिया.
![इस वजह से वीणा कपूर के बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, यहां जानिए 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/be6a7fc2-0c12-4d9a-b1a5-1f9de3cdfeba/veena_death2.jpg)
सचिन ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि वीणा कपूर का शव अभी तक नहीं मिला है. वीना ने 2019 में बॉम्बे एचसी में एक मुकदमा भी दायर किया था, जिसमें उसे फ्लैट में प्रवेश करने से रोकने का आदेश दिया गया था. सचिन उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
![इस वजह से वीणा कपूर के बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, यहां जानिए 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/93627b23-a601-4729-b6f5-56f594726780/veena_final_3.jpg)
वीणा का 43 वर्षीय बेटा सचिन बेरोजगार था. दूसरी वजह उसकी नजर एक्ट्रेस के फ्लैट पर थी. वीणा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि सचिन उसके फ्लैट को खाली करने के लिए उसे परेशान करता था.
![इस वजह से वीणा कपूर के बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, यहां जानिए 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/2b4520f1-15e5-4669-8c60-c8716aceea1d/veena_death_1.jpg)
उसके क्रूरता के कृत्यों के कारण उसने सचिन को अपने बेटे के रूप में डिसओन कर दिया था उसके प्रवेश पर रोक लगाना चाहती थी. बता दें कि वीणा के यूएस बेस्ड बेटे को शक हुआ और उसने जुहू पुलिस को अलर्ट कर दिया.