Fact Check: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज है. टिप्पणी पर उठे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू पर दबाव डाला और दावा किया कि मंत्री ने 2019 की एक तस्वीर डाली और दावा किया कि तवांग के Yangtse एरिया में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है. साथ ही कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भारतीय सेना पर राहुल गांधी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों की निंदा करते हुए किरन रिजिजू ने शनिवार को जो तस्वीर पोस्ट की थी, वह पुरानी थी.
![Fact Check: बॉर्डर पर सैनिकों के साथ केंद्रीय मंत्री की तस्वीर हुई Viral, कांग्रेस ने पूछ लिया यह सवाल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/be7dbc37-cf1c-45a6-ac16-fc4f5e008265/kiren_rijiju.jpg)
![Fact Check: बॉर्डर पर सैनिकों के साथ केंद्रीय मंत्री की तस्वीर हुई Viral, कांग्रेस ने पूछ लिया यह सवाल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/3b0ee6df-c5ca-4c99-957e-3c21d7b1c813/kiren_rijiju_1.jpg)
Google Chrome के Lens Tool की मदद से इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो पता चला कि इससे मिलती-जुलती तस्वीर केंद्रीय मंत्री की फेसबुक वॉल पर 29 अक्टूबर, 2019 को भी डाली गयी थी. हालांकि, प्रभात खबर दोनों तस्वीर के एक होने की पुष्टि नहीं करता है.
हाल ही में तवांग झड़प पर राहुल गांधी की टिप्पणी के एक दिन बाद किरन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी न केवल कांग्रेस के लिए एक समस्या हैं, बल्कि ‘देश के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी’ भी हैं. राहुल गांधी की अपनी आलोचना में, उन्होंने यांग्स्ते क्षेत्र से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां भारत-चीन का आमना-सामना हुआ था. उन्होंने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है.”