17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:28 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार नगर निकाय चुनाव में 90 फीसदी सीटों पर जीत कर आये नये चेहरे, मंत्री से विधायक तक के रिश्तेदार हारे

Advertisement

बिहार के 156 नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के लिए कराये गये चुनाव की मतगणना के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिये गये. करीब 85-90 फीसदी सीटों पर नये चेहरे ने जीत दर्ज की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में पंचायत चुनाव की तरह नगर निकाय चुनाव में भी मतदाताओं ने अधिकतर सीटों पर नये चेहरे पर भरोसा जताया है. 156 नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के लिए कराये गये चुनाव की मतगणना के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिये गये. करीब 85-90 फीसदी सीटों पर नये चेहरे ने जीत दर्ज की है.

- Advertisement -
  • मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद वार्ड नंबर एक से पार्षद पद का चुनाव हार गयीं. उन्हें उनकी ही चचेरी बहू ज्योत्सना कुमारी ने 53 वोट से हराया.

  • हाजीपुर में सभापति पद के लिए दावेदारी कर रही पूर्व केंद्रीय मंत्री दशईं चौधरी की पत्नी गणपति देवी को भी हार का सामना करना पड़ा.

  • राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की माता कलावती देवी सारण के दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात से चुनाव हार गयीं. उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोट से हराया. मंत्री के भाई लक्ष्मण राम की पुत्रवधू राजनंदनी भी मुख्य पार्षद की सीट पर चुनाव हार गयी हैं.

  • बगहा नगर परिषद चुनाव में विधान परिषद पार्षद व जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी की पुत्र वधू रिंकी देवी (सभापति) और पत्नी गोदावरी देवी (वार्ड पार्षद) को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा.

  • मोहनिया के राजद विधायक संगीता देवी की मां कुंती देवी को भभुआ नप के वार्ड संख्या 14 में सिर्फ 29 वोट मिले और वे सातवें पायदान पर रहीं.

  • त्रिवेणीगंज में पूर्व विधायक अमला देवी मुख्य पार्षद का चुनाव हार गयीं.

  • गया जिले में नवगठित तीन नगर पर्षद व तीन नगर पंचायतों के सभी 12 मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद पर नये चेहरे चुने गये हैं.

  • औरंगाबाद के चार नगर पंचायत और एक नगर पर्षद में नये चेहरों को जनता ने तरजीह दी है.

  • रोहतास के पांच नगर निकायों के चुनाव में मुख्य व उप मुख्य पार्षद के 10 पदों में नौ पर नये चेहरों को जनता ने मौका दिया है. इनमें सात महिलाएं हैं.

  • कैमूर के पांच और नवादा के तीन नगर निकायों में मुख्य व उपमुख्य पार्षद की सीटों पर नये चेहरे जीते हैं.

  • दरभंगा के बेनीपुर नगर परिषद के 29 वार्डों में दो को छोड़ सभी निवर्तमान पार्षदों को जनता ने नकार दिया.

  • नरकटियागंज में इससे उलट परिणाम देखने को मिला है, जहां 25 में से 15 पुराने चेहरे चुनाव जीत गये हैं.

  • बैरगनिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के पद पर जेल में बंद धीरज सिंह की जीत हुई है.

  • दलसिंहसराय में पुराने 14 पार्षदों ने इस बार चुनाव में भाग लिया था. इनमें से सिर्फ दो ही जीत सके हैं.

  • सुपौल नगर परिषद में दस वर्षों से मुख्य पार्षद के पद पर काबिज अर्चना कुमारी इस बार हार गयी है.

Also Read: “नून रोटी खायेंगे भइया को ही जितायेंगे… ठीक है” पटना नगर निगम चुनाव प्रचार में मची है गानों की धूम

  • जोगबनी में पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराग की पत्नी फिरोज खातून भी चुनाव हार गयीं. जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा की पत्नी शीला देवी, जिला उपाध्यक्ष शाद अहमद की पत्नी नुसरत परवीन व भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक भगत को भी हार का सामना करना पड़ा.

  • किशनगंज भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप फिर वार्ड सदस्य बने. बांका में कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव की पत्नी बेबी यादव चुनाव हार गयी. यहां सपना शिवानी की जीत हुई.

  • भागलपुर जिले के सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद, कहलगांव, पीरपैंती व अकबरनगर नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के चार और उप मुख्य पार्षद के सभी पांच पदों पर नये चेहरे चुने गये हैं. वहीं पुराने चेहरों में मुख्य पार्षद के एक प्रत्याशी नवगछिया में निर्वाचित हुए हैं.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: किसी महिला उम्मीदवार ने खुद संभाली है प्रचार की कमान, तो किसी बेटा या पति कर रहा प्रचार

  • सारण : रिविलगंज मुख्य पार्षद के पद को छोड़ सभी नगर निकायों में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद नये प्रतिनिधि चुने गये हैं.

  • बक्सर : इस बार बक्सर के पूर्व मुख्य पार्षद को हार का सामना करना पड़ा. बक्सर, चौसा और ब्रह्मपुर में मुख्य पार्षद के पद पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है.

  • बेगूसराय : बरौनी, बीहट, तेघड़ा व बलिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर इस बार नये चेहरे की जीत हुई. बलिया के कुल 28 वार्डों में मात्र सात ही पुराने पार्षद दाेबारा जीत कर आये हैं. तेघड़ा नगर परिषद के कुल 28 वार्डों में मात्र छह व बीहट नगर परिषद क्षेत्र के कुल 37 वार्डों में मात्र चार निवर्तमान पार्षद ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पाये.

  • भोजपुर : जगदीशपुर और शाहपुर में मुख्य पार्षद पद पर पुराने चेहरों ने जीत दर्ज की है. शाहपुर की निवर्तमान मुख्य पार्षद जुगनू देवी वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की पत्नी हैं. मंटू सोनार की हत्या अभी कुछ दिन पहले ही कर दी गयी थी. उनकी पत्नी ने अपने पति का श्राद्धकर्म अभी तक नहीं किया है.

  • गोपालगंज : नगर पर्षद गोपालगंज में राजद के समर्थित उम्मीदवार व पूर्व मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी दूसरी बार चुने गये हैं. हीं, कटेया में पूर्व विधायक किरण राय के परिवार से राजेश कुमार राय उर्फ डल्लू राय ने पांचवीं बार चेयरमैन पद पर चुनाव जीते हैं.

  • सीवान : नगर पंचायत मैरवा के 13 वार्ड में से छह पुराने चेहरे जितने में कामयाब रहे, जबकि महाराजगंज में 14 वार्ड के चुनाव में दो पुराने चेहरे चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

बराबर मिले वोट, लॉटरी से निकला नतीजा

चकिया, पीरो, वजीरगंज तथा महाराजगंज के पांच वार्डों का परिणाम लॉटरी से निकाला गया, क्योंकि दो प्रत्याशियों के वोट समान थे. चकिया के वार्ड नंबर 15 में गीता देवी व चंदा देवी को समान रूप से 492 मत मिले. लॉटरी से निकाले गये परिणाम में चंदा देवी विजयी घोषित की हुई. वार्ड नंबर 21 में भी सिंधु श्रीवास्तव व ज्योति भारती को समान 529 मत मिले. इसके बाद लॉटरी में ज्योति भारती विजयी घोषित की गयीं. नगर पंचायत वजीरगंज के वार्ड सख्या छह में उषा देवी विजेता घोषित हुईं. पीरो नगर पर्षद में वार्ड 18 में ओमप्रकाश चौधरी और राजीव कुमार को 76-76 वोट मिले. उसके बाद टॉस किया गया, जिसमें ओमप्रकाश चौधरी को विजेता घोषित किया गया. महाराजगंज के वार्ड छह में रंजू देवी और संगीता देवी को 249-249 मिले. इसके बाद लॉटरी से रंजू देवी को विजेता घोषित किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें