![इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना लेती हैं दीपिका पादुकोण? शाहरुख खान वसूलते हैं तगड़ी रकम 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/06b5a04e-71e1-4499-b70e-081ac721c2af/deepika.jpg)
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने इंस्टा पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो करीब 1.5 करोड़ रुपये लेती है.
![इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना लेती हैं दीपिका पादुकोण? शाहरुख खान वसूलते हैं तगड़ी रकम 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f61df58c-abbc-4bcc-8c5f-b102bd0b2b6f/alia.jpg)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. एक्ट्रेस हर एक चीज के बारे में वो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने इंस्टा पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो करीब 1 से 3 करोड़ रुपये लेती है.
![इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना लेती हैं दीपिका पादुकोण? शाहरुख खान वसूलते हैं तगड़ी रकम 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f1a36530-ddb4-4920-aa37-776cdfdc3139/priyanka.jpg)
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा का जादू अब हॉलीवुड में भी चलता है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते है. एक पोस्ट के लिए वो 1.80 करोड़ रुपये चार्ज करती है.
![इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना लेती हैं दीपिका पादुकोण? शाहरुख खान वसूलते हैं तगड़ी रकम 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/2e3dd6ae-b0ba-422e-92de-aed071104f9c/srk2.jpg)
शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर कोई ब्रांड एंडोर्स करने के लिए 5 से 6 करोड़ की तगड़ी फीस लेते है. किंग खान की फिल्म पठान अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो फिल्म डंकी और जवान में भी नजर आएंगे.
![इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना लेती हैं दीपिका पादुकोण? शाहरुख खान वसूलते हैं तगड़ी रकम 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/23f5b0ba-ea4c-4d22-a190-61c99109e6ff/ranveer_singh.jpg)
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ कल यानी 23 नवंबर को रिलीज होगी. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंस्टा पोस्ट के लिए वो 3 से 5 करोड़ रुपए लेते है.