![दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/cec41c0e-0c7c-40ab-b4c7-96aef1cbe2aa/MRUNAL_THAKUR.jpg)
मृणाल ठाकुर
लोकप्रिय बी-टाउन अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने एक बार शेयर किया था कि उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. उन्हें कहते थे कि वह कभी भी हिरोइन नहीं बन सकती. जिसके बाद उन्हें अत्महत्या करने के अजीब ख्याल मन में आने लगे थे. एक बार तो उनका ट्रेन से कूदने का मन भी हुआ था.
![दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a5b1764b-b822-4d64-a93e-729281ae952e/deepika_padukone_pic.jpg)
दीपिका पादुकोण
पठान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा था, जब वह अत्महत्या करना चाहती थी. उस वक्त उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया था.
![दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/28589593-baff-405b-beac-5a79f67b2f3c/urfi4.jpg)
उर्फी जावेद
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उनके मन में आत्महत्या के कई बार ख्याल आए थे. एक बार तो उन्होंने सोच लिया था वह अपनी जिंदगी खत्म कर देंगी. हालांकि उनके दोस्तों ने इससे बाहर निकलने में काफी मदद की.
![दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/1219a255-2b8e-431d-b446-76078030e813/rubina_dilaik.jpg)
रुबीना दिलैक
बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने खुलासा किया कि उन्हें भी अत्महत्या जैसे ख्याल आया करते थे. अपने रिलेशनशिप की वजह से वह टूट गई थी. हालांकि बाद में फैमिली और दोस्तों के साथ रहकर वह ठीक हुई.
![दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/7b718dcf-dd2a-48c4-9122-d736bd368c86/manoj_bajpayee.jpg)
मनोज बाजपेयी
द फैमिली मैन फेम स्टार और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार मनोज बाजपेयी आज अपनी मेहनत से करियर की ऊंचाई पर पहुंचे हैं. हालांकि एक वक्त था जब उन्हें लगता था कि वह अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं एनएसडी में 3 बार रिजेक्ट होने के बाद वह आत्महत्या करना चाहते थे.