25.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 07:13 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL Auction: एमएस धोनी के CSK ने बेन स्टोक्स के रूप में खरीदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, MI को भाये कैमरन ग्रीन

Advertisement

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इस नीलामी में शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपये खर्च किये. कुल 80 खिलाड़ी खरीदे गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी अपनी व्यावहारिकता और समझदारी के लिये मशहूर है. उसने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मिनी नीलामी में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदकर टीम के लिये बेहतरीन फैसला किया. चेन्नई के इस फैसले के पीछे उसकी भविष्य की योजना साफ झलकती है कि जब महेंद्र सिंह धोनी अलविदा कहेंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं होगी.

- Advertisement -

हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने खरीदा

मुंबई इंडियंस की टीम पिछले दो वर्षों से बदलाव के दौर से गुजर रही है और उसने पिछले सत्र में बड़ी नीलामी में कुछ अटपटे फैसले किये लेकिन अब उन्होंने बेन स्टोक्स के कौशल की बराबरी वाले कैमरन ग्रीन को खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन उन्हें जरूरत थी कि वे अपने गेंदबाजी लाइन-अप को स्थिर करने के लिये खिलाड़ी खरीदें.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रूपये) और अजिंक्य रहाणे (50 लाख रूपये) को खरीदा. धोनी का बिल्कुल सरल मंत्र है कि सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर करो. आईपीएल अब ‘होम एंड अवे’ प्रारूप में वापसी करेगा तो टीम को चेपक पर सात घरेलू मैच खेलने होंगे जो बल्लेबाजों के लिये मददगार नहीं होगी. धोनी के लिये ड्वेन ब्रावो महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे और वह उनके जैसा ही खिलाड़ी चाहते थे. इसलिये टीम ने ऑलराउंडर को देखा जो 16 से 20 ओवर में अपनी विविधता से चेन्नई की पिच का फायदा उठा सके. चेन्नई का लाइन अप डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू/अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा हैं. यह किसी भी सतह पर स्वप्निल टी20 बल्लेबाजी लाइन अप है. स्टोक्स जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनों में शुरुआत कर सकते हैं.

Also Read: सैम कुरेन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने लगायी 18.5 करोड़ रुपये की बोली
मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन (17.50 करोड़ रुपये), जॉय रिचर्डसन (1.50 करोड़ रुपये) को खरीदा. पिछली बार निराशाजनक फैसलों से उबरते हुए उन्होंने कैमरन ग्रीन के रूप में आदर्श खिलाड़ी खरीदा जो 23 साल का है और टीम की योजना में फिट बैठता है. ग्रीन और साथी आस्ट्रेलियाई टिम डेविड वानखेड़े की पिच पर अपनी ताकतवर हिटिंग से खतरनाक हो सकते हैं. इसमें ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस और एनटी तिलका को भी शामिल कर दिया जो तो यह प्रतिद्वंद्वी के लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं. हालांकि गेंदबाजी आक्रमण पर थोड़ी चिंता है क्योंकि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं. रिचर्डसन को शामिल करना टीम के लिये अच्छा फैसला रहा जो जोफ्रा के बैक-अप विदेशी गेंदबाज हो सकते हैं.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने सैम कुरेन (18.5 करोड़ रुपये) और सिकंदर रजा (50 लाख रुपये) पर भरोसा किया. टीम के ज्यादातर रिकॉर्ड मैदान से बाहर रहे हैं और कुरेन को आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी बनाना भी इसमें शामिल हैं. टी20 विश्व कप के प्रदर्शन के बाद करेन के दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज में रखा गया था लेकिन नीलामी में होड़ होने का नतीजा हुआ कि वह 18 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिके. टीम के मालिक नेस वाडिया ने नीलामी की होड़ जीत ली.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये) और डेनियल सैम्स (75 लाख रूपये) को खरीदा. टीम पहले ही आईपीएल सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन 2023 सत्र उनके लिये थोड़ा पेचीदा होगा. टीम को नहीं पता कि उन्हें बायें हाथ का तेज गेंदबाज मोहसिन खान मिलेगा या नहीं जिनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी. और ऑलराउंडर के बजाय पूरन को फिनिशर के तौर पर शामिल करने का फैसला निराशाजनक ही है. साथ ही टीम में क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं तो विकेटकीपिंग कौन करेगा यह देखना भी दिलचस्प होगा.

Also Read: Kapil Dev on IPL: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो..’ आईपीएल खेलने को लेकर कपिल देव ने दिया विवादित बयान
सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) और हेनरिच क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये) को खरीदा. टीम के पास 42 करोड़ से ज्यादा रुपये की राशि थी और उन्होंने इंग्लैंड के ब्रुक तथा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खरीदने में 20 से ज्यादा करोड़ रुपये खर्च कर दिये. अग्रवाल अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन पिछले सत्र को छोड़ दें तो वह आईपीएल में निर्भर रहने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उनके रूप में टीम को कप्तानी का भी विकल्प मिलता है. कई लोग ब्रुक को ‘इंग्लैंड के विराट कोहली’ की संज्ञा देते हैं, जिन्हें मध्यक्रम में फिट करना होगा.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस में शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), केएस भरत (1.2 करोड़ रुपये) और केन विलियम्सन (2 करोड़ रुपये) शामिल हुए. गत चैंपियन गुजरात की टीम ने कोच आशीष नेहरा के साथ नीलामी में चतुराई भरे फैसले किये.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स में मुकेश कुमार (5.50 करोड़ रुपये), फिल सॉल्ट (2 करोड़ रुपये), इशांत शर्मा (50 लाख रुपये) को तरजीह दी. टीम ने अपने खिलाड़ियों को चुनने में सही फैसले किये. पिछले सत्र में मुकेश कुमार उसके नेट गेंदबाज थे जो अब भारत ए के लिये नियमित रूप से खेल रहे हैं. गेंद को स्विंग करने की काबिलियत को देखते हुए वह पावरप्ले में अच्छे विकल्प हो सकते हैं. लेकिन सॉल्ट को खरीदना सबसे अच्छा रहा जिन्होंने टी20 विश्व कप से पहले टी20 श्रृंखला में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. दो करोड़ रुपये में इससे बेहतर खिलाड़ी नहीं हो सकता था. इशांत शर्मा को बेस प्राइज में खरीदना भी बुरा नहीं है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स में एन जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये) गये हैं. टीम के पास ज्यादा राशि नहीं बची थी लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्छा करने वाले जगदीशन को खरीदना उसके लिये अच्छा रहा और वो भी एक करोड़ रुपये से कम में.

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विल जैक्स (3.2 करोड़ रुपये) और रीस टॉप्ले (1.90 करोड़ रुपये) शामिल हुए. इंग्लैंड के बांये हाथ के गेंदबाज टॉप्ले ने हाल में लार्ड्स में भारत को परेशान किया था जिससे उन्हें और बल्लेबाज जैक्स को खरीदना अच्छा रहा। टीम ने कुछ और खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखायी लेकिन उनके पास ज्यादा राशि नहीं बची थी. राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. स्टोक्स के जाने के बाद टीम को अदद तेज गेंदबाजी आल राउंडर की जरूरत थी और 13 करोड़ रुपये की राशि में स्टोक्स और ग्रीन पहुंच से बाहर थे, तो उन्होंने होल्डर को लिया जो सवाई मान सिंह मैदान पर अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें