![Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/353cfb72-6f23-4807-a337-63b46e6c179a/devo2.jpg)
कुछ दिन पहले ही टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके से अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली. दोनों ने काफी सिंपल तरीके से शादी की. शहनवाज और देवोलीना दोनों एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे थे.
![Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/ec6873fd-794d-4091-8bdb-baa0dc59ab3b/devo3.jpg)
शहनवाज शेख से जल्दबाजी में शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स देवोलीना भट्टाचार्जी को ये कहकर ट्रोल करने लगे कि वो प्रेग्नेंट थी, इस वजह से उन्होंने शादी की. अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
![Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/bd598e1a-8a3d-4b4c-9272-55f7f66d8035/devo.jpg)
देवोलीना ने ईटाइम्स को बताया, “मुझे किसी को कुछ भी सही ठहराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आसपास के लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और इसलिए मैंने अचानक शादी कर ली. मैं हैरान हूं और इस तरह के घटिया कमेंट्स करने वाले लोगों के लिए दुख होता है.”
![Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/aca07b81-d24c-4420-9481-b9902ccd97fa/devo4.jpg)
देवोलीना ने आगे कहा, “ये दोगलापन अलग ही लेवल का है जब आप किसी को प्रताड़ित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वो किसी को खुश नहीं देख सकते. मैं इन कमेंट्स को पढ़कर खूब हंसती हूं और बाद में जाने देती हूं.”
![Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5f041549-014c-437b-bcc2-0aacfa79ea72/devo5.jpg)
देवोलीना भट्टाचार्जी को गोपी बहू के नाम से हर घर में पहचाना जाता है. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली देवोलीना के इंस्टाग्राम पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स है.