15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:29 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में गिट्टी का काला धंधा: हर महीने 100 करोड़ से अधिक का अवैध कारोबार, जमकर हो रही तस्करी

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले के पर्दाफाश, तत्कालीन खान सचिव आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन व गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी होने जैसे चर्चित घटनाक्रम के बाद झारखंड में अवैध खनन मामले में कड़ाई बरती जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टोली, भागलपुर:

- Advertisement -

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले के पर्दाफाश, तत्कालीन खान सचिव आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन व गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी होने जैसे चर्चित घटनाक्रम के बाद झारखंड में अवैध खनन मामले में कड़ाई बरती जा रही है. इसका सीधा असर वैध तरीके से गिट्टी और स्टोन चिप्स की उपलब्धता पर पड़ा यानी ‘गिट्टी संकट’ पैदा हुआ. नतीजा भागलपुर जिले में वर्षों से जारी गिट्टी के अवैध कारोबार को और मजबूती मिली. गिट्टी के काले धंधे में जुटे माफिया-तस्कर गैंग के लोगों की काली कमाई में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है. गिट्टी के काले धंधे में जुटे इन माफियाओं-तस्करों को स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों के साथ-साथ ‘खाकी’ व ‘खादी’ का खुला समर्थन मिल रहा है. कहलगांव से पीरपैंती, मिर्जाचौकी तक पूरे हनक के साथ गिट्टी की तस्करी हो रही है.

बिना माइनिंग चालान घूम रहे ओवरलोडेड ट्रक

झारखंड के साहेबगंज व मिर्जाचौकी से बिना माइनिंग चालान के ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की खेप पीरपैंती के रास्ते भागलपुर समेत कोसी के विभिन्न इलाकों में पहुंच रही है. माफिया के सहयोग से ओवरलोडेड ट्रकों की इंट्री कराने के साथ इसे संचालित अवैध डिपो तक पहुंचाया जा रहा है. बिना माइनिंग चालान या फर्जी चालान के आधार पर सैकड़ों सीएफटी गिट्टी व स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार हर रोज हो रहा है. ट्रक पर लदी गिट्टी के अनुरूप माइनिंग चालान नहीं होने से हर साल करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. गिट्टी माफिया परिवहन अधिनियम, बिक्री कर और बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली-2021 की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. गिट्टी के अवैध कारोबार को पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के कुछ दबंगों का भी संरक्षण प्राप्त है.

कहलगांव के सिंडिकेट का किंगपिन है ‘अमित’

पीरपैंती-कहलगांव में सर्वाधिक अवैध डिपो संचालित हैं. कहलगांव में गिट्टी के अवैध कारोबार का मास्टर माइंड ‘अमित’ बताया जाता है. जो पिछले कई वर्षों से इस अवैध कारोबार को बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से संचालित कर रहा है. जानकारी के मुताबिक पीरपैंती से कहलगांव व घोघा तक चल रहे अवैध डिपो संचालक, इसी के एजेंट बताये जाते हैं. वहीं झारखंड के मिर्जाचौकी से गिट्टी निकालने में एस सिंह, एन सिंह, पी सिंह, टी भगत आदि का नाम सर्वविदित है. 35-40 अवैध गिट्टी के डिपो साधु मठिया, हीरानंद, प्यालापुर (शंकर गली), कडुआ पहाड़, रिफातपुर मोड़, जगदीशपुर मोड़, मजरोही, पशाहीचक मोड़, पकड़ी, अम्मा पाली, परसवन्ना आदि क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं. इनमें टी यादव, बीबी महतो, पी तिवारी, एम कुमार, एम पांडेय, एस सिंह समेत अन्य कई संचालक शामिल हैं.

एनएच नहीं, ग्रामीण सड़कों से होती है तस्करी

मिर्जाचौकी (झारखंड) से भागलपुर जिले में गिट्टी की तस्करी मुख्य मार्ग (एनएच-80) से नहीं, ग्रामीण सड़कों से होती है. अवैध गिट्टी लदे वाहनों का प्रवेश चार प्रमुख ग्रामीण रास्तों से होता है. पहला बाबूपुर दियारा, दूसरा गौरीपुर से प्यालापुर, तीसरा नामनगर से झुरकुसिया व चौथा रास्ता भगइयां से मथुरा-सीमानपुर होते हुए बाराहाट. अवैध गिट्टी व पत्थर से लदी गाड़ियों (ट्रैक्टर) से इन गांवों में तीन से चार जगह दबंग युवकों द्वारा प्रति गाड़ी 50 से 100 रुपये की वसूली की जाती है. क्षेत्र में 200 से अधिक ट्रैक्टर इस काम में लगे हैं.

हर रोज 60 लाख की वसूली

मिर्जाचौकी (झारखंड) से बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती, कहलगांव, घोघा, एकचारी व सबौर समेत कई इलाकों में ‘कुकुरमुत्ता’ की तरह पत्थर के अवैध डिपो खुल गये हैं. इसमें स्थानीय पुलिस-प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. झारखंड स्थित मिर्जाचौकी से बिना माइनिंग चालान या फर्जी चालान के ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की खेप भागलपुर के पीरपैंती, शिवनारायाणपुर, विक्रमशिला, कहलगांव, घोघा व एकचारी समेत अन्य स्थानों में संचालित अवैध डिपो तक पहुंच रही है.

हर थाने में है ट्रक का रेट है फिक्स

सही चालान व अंडरलोड गिट्टी गाड़ियों को तो परेशान नहीं किया जाता. परंतु ओवरलोड व बिना चालान वाले गिट्टी वाहनों के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में रेट फिक्स है. इसके लिए बकायादा हरेक चेक पोस्ट पर एक-एक व्यक्ति तैनात है, जो उक्त गाड़ियों से राशि की वसूली करते हैं. पीरपैंती से कहलगांव होते हुए एकचारी, सबौर व जीरो माइल तक प्रत्येक गाड़ियों से 2000 रुपये तक की वसूली होती है. वर्तमान में पीरपैती, शिवनारायणपुर, एकचारी तक 100-100 रुपये की वसूली होती है, जबकि सबौर व जीरो माइल में 200 से 500 रुपये तक की वसूली होती है. यहां तक की किसी-किसी गाड़ी से तो 5000 रुपये तक वसूली हो रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों से हर दिन औसतन 2000 से 3000 गाड़ियां पास हो रही हैं. औसतन प्रति गाड़ी 2000 रुपये की वसूली मान कर चलें, तो हर दिन करीब 60 लाख रुपये की अवैध वसूली हो रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें