![Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक? 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/bb4b039e-f4c9-4079-a047-b9cc6ee6030e/tunisha1.jpg)
20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने अपने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाकर अतामहत्या कर ली. उनकी मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.
![Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक? 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/cff3dd44-1f3f-4260-9afd-bb0f11ffe875/tunsiha2.jpg)
तुनिशा शर्मा ने काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने पीछे 5 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गई है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास मुंबई में एक अपार्टमेंट था, जो काफी मंहगा है.
![Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक? 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6f627cc9-72b7-4030-bb3b-5682821b6c01/tunsiha.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुनिशा शर्मा के पास कई महंगी कारें भी है. बता दें तुनिशा ने सोनी टीवी के शो ‘महाराणा प्रताप’ में एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग में कदम रखा था. उन्होंने कई शो और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था.
![Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक? 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/afd31d04-c008-4c45-81cf-c32cc4b0b3d3/tunisha2.jpg)
तुनिशा की मौत पर उनकी मां का बुरा हाल हो गया है. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ रहती थी और उनके परिवार में और कोई नहीं है. उनके घर में तुनिशा एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी. अब उनके जाने के बाद सारी प्रॉपर्टी उनकी मां की होगी.
![Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक? 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/cbc8c804-4e89-437d-9409-3c7dc37db771/tunisha_and_sheezan_1.png)
तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान को वालिव पुलिस ने कथित तौर पर शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने तुनिशा की कथित आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की पुलिस हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी.