मेदनीचौकी. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय माणिकपुर लोहापुर से पीरीबाजार जाने वाली माणिकपुर-तिनमुहानी सड़क के डायवर्सन जर्जर होने के कारण मंगलवार को पीरीबाजार से मानिकपुर आ रही ई-रिक्शा असंतुलित हो गरखे नदी में पलट गयी. जिससे उसमें सवार लगभग आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये. हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. गनीमत यह रहा कि ई-रिक्शा पलट कर सड़क किनारे ही पेड़ व झाड़ी में अटक रह गया, नदी में पुरी तरह नहीं गया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. पलटे ई-रिक्शा को निकालने में मदद करने वाले ग्रामीण अशोक कुमार महतो व अन्य लोगों ने बताया कि पुल से सड़क के डायवर्सन पर काफी जर्जर है. जबकि तीन माह पूर्व ही 0.63 किलोमीटर सड़क 26.5 लाख रुपये से अधिक प्राक्कलन राशि की लागत से बनाया गया था. जिसका पांच वर्ष रखरखाव व मरम्मत के लिए आठ लाख से अधिक प्राक्कलन राशि निर्धारित की गयी है. सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं रहने के कारण सड़क जल्द जर्जर हो गया है. सड़क बनाने वाला संवेदक सड़क की मरम्मत नहीं कर रहा है. जिससे यहां रोज सवारी व अन्य वाहनों के आवागमन में खतरा बना रहता है और हादसा भी बराबर होता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है