बिंदापाथर. नाला प्रखंड के हदलबांक गांव में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक हुई. इस दौरान धोबी जाति के उत्थान व विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. धोबी की एकजुटता व संगठन की मजबूती चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे नारायण चंद्र मंडल ने कहा कि निकट भविष्य में हम धोबी जाति को अपने अधिकार व अस्तित्व को बचाए रखने के लिए एकजुट होना आवश्यक है. अपने हक व अधिकार की लड़ाई हमें कदम से कदम मिलाकर लड़ना होगा. मौके पर संगठन की ग्राम स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष बहन मंडल व उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल का दायित्व दिया गया. वहीं बलहरी मंडल को सचिव बनाया गया. बैठक का संचालन स्वपन कुमार मंडल ने किया. मौके पर परेश चंद्र मंडल, सुबल मंडल, कालीपद मंडल, श्रीदाम मंडल, मनजुड़ा मंडल, तापस कुमार मंडल, स्वपन कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है