27 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 06:40 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bokaro News : सड़क हादसों में दो की मौत, 13 लोग घायल

Advertisement

Bokaro News : गोमिया, नावाडीह और बोकारो थर्मल क्षेत्र में हुईं तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और 13 लोग घायल हाे गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के बनचतरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे एक सवारी गाड़ी एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गयी. सवारी गाड़ी में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और दस लोग घायल हो गये. ये सभी लोग लोधी-परतिया के हैं. मृत नसीबुन खातून (28 वर्ष) का पति मुंबई में कार्य करता है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घायलों में इसराइल अंसारी, आसमा खातून, आसमा परवीन, लखमा खातून, आयशा खातून, मूर्ति देवी, अजेमन खातून शामिल हैं. बाइक चालक स्वांग निवासी आमिर अंसारी को गंभीर चोट लगी है. लोधी मुखिया के प्रतिनिधि राजू अंसारी की सूचना पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी देकर घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजने और घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया. घटनास्थल पर गोमिया सीओ आफताब आलम भी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो घायलों को आर्डियर अस्पताल आइइएल गोमिया से बेहतर इलाज के लिए बीजीएच और गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो घायलों को रिम्स व अन्य तीन को बीजीएच भेजा गया है. भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद भी अस्पताल पहुंचे. चतरोचटी थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था पीयूष

नावाडीह. बेरमो-डुमरी मुख्य पथ पर निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरदाग पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की अलसुबह सड़क दुर्घटना में खरपिटो पंचायत के कुरपनिया निवासी 20 वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी. जानकारी मिलते परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. पीयूष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पुलिस गिरिडीह से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पीयूष का का मोबाइल नावाडीह थाना की गश्ती टीम द्वारा बेरमो-डुमरी मुख्य सड़क में नावाडीह पंच मंदिर के समीप मिला था. उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली और उसमें खरोच नहीं था. इधर, जिप सदस्य फूलमती देवी, खरपिटो मुखिया नंदलाल साव, पंसस दिलेश्वर महतो, झामुमो नेता विजय महतो आदि शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.

पैदल जा रहे संवेदक का ऑटो ने मारा धक्का

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल एचएमटी कॉलोनी निवासी संवेदक सह डीवीसी हॉस्पिटल के एंबुलेंस चालक मनोज कुमार सहित तीन लोग सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. मनोज कुमार दूध लेकर पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. डीवीसी के पुराने सिविल मेंटेनेंस ऑफिस के सामने मेन रोड पर शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. पीछे से आ रही एक बाइक भी असंतुलित हो गयी और बाइक में बोरिया बस्ती निवासी कमल यादव व चंदन यादव गिर कर घायल हो गये. लोगों ने सभी घायलों को डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया. मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी. डॉक्टर ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया. बाद में उसे वहां से उसे ओरमांझी के मेदांता रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, मुन्ना चौबे, अशोक सिंह, स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, बेरमो उप प्रमुख विनोद कुमार साहू आदि हॉस्पिटल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels