15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:15 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कर्मचारियों की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान

Advertisement

ठंड से ग्रामीण परेशान

Audio Book

ऑडियो सुनें

7- प्रतिनिधि, भरगामा

बुधवार को ठंड का असर भरगामा परिसर के अधिकांश कार्यालयों पर दिखा. हालांकि वर्ष 2025 का प्रथम दिन होने के चलते सरकारी कर्मी से ब्लॉक आने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम रही. परंतु अंचल अधिकारी के कार्यालय को छोड़कर बीडीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि कार्यालय सहित अन्य कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति लगभग नगण्य रही. दिन के लगभग 12:00 बजे तक बीडीओ कार्यालय में मात्र सौरव सिंह नामक एक आईटी सहायक ही पहुंचे थे. हालांकि बीडीओ के कार्यालय में यह स्थिति लगभग 02 बजे तक रही. उसके बाद कौन पहुंचे कौन नहीं पहुंचे इसे देखने वाला कोई नहीं था. बीडीओ कार्यालय में ठंड के असर के साथ ही 01 जनवरी के पिकनिक मनाने का खुमारी स्पष्ट रूप से देखा गया. अखबार की टीम जब 11:30 बजे बीडीओ कार्यालय पहुंचे तो प्रधान सहायक बबलू कुमार , पेंशन विभाग कि प्रीति कुमारी के अलावे कार्यपालक सहायक अपने-अपने चेयर पर मौजूद नहीं थे. वहीं जानकारी देने के लिए भी कोई मौजूद नहीं थे कि अनुपस्थित कर्मी स्वेछिक अवकाश में है या अवकाश में है. हालांकि प्रखंड आईटी सहायक सौरभ सिंह लगभग 12:30 बजे ड्यूटी करने के लिए अपने कुर्सी पर बैठे दिखे. इनसे पूछने पर बताया गया कि बीडीओ शशि भूषण सुमन ब्लॉक में मौजूद है व जांच के लिए निकले हैं. कुल मिलाकर बीडीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी, क्लर्क व कंप्यूटर ऑपरेटर कोई भी मौजूद नहीं थे. कार्यालय के अंदर सन्नाटा पसरा देखा गया. अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा मौजूद नहीं थे. व सारे कर्मी मौजूद थे.वही मनरेगा कार्यालय में दो डाटा ऑपरेटर ही अपने-अपने कुर्सी पर बैठे नजर आये. कृषि कार्यालय ,आंगनवाड़ी कार्यालय में भी यही स्थिति देखी गई.अपना पेंशन संबंधी काम करने के लिए पहुंचे कई लोगों सहित से ब्लॉक पहुंचे संतोष राम , बबलू सिंह , ऋषि देव , कृति आनंद ऋषिदेव ने बताया प्रखंड क्षेत्र से समस्या लेकर पहुंचे दो दिनों से ठंड शुरू होते ही कर्मी समय पर ब्लॉक नहीं पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से लगातार कार्यालय आ रहे हैं लेकिन अधिकारियों व कर्मियों की गैर मौजूदगी से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.बताया आज 12 बजे के आसपास भी कर्मियों का कार्यालय में नहीं रहना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. अपनी समस्याओं का समाधान न होने के कारण ग्रामीण हताश व परेशान नजर आये. उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप व व्यवस्था सुधार की मांग की है. इधर अंचल अधिकारी निरंजन मिश्रा ने बताया आफिस का काम करने के बाद वह जमीन संबंधी जांच के लिए क्षेत्र में निकले हुए हैं.

———-

कंपकंपाती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा बहने से रूह को कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. बुधवार को सुबह से ही चल रहे ठंडी हवा के कारण ठंडा को लेकर आमजन देर सुबह तक अपने अपने घरों में दुबके रहे. ठंड का रफ्तार ऐसा कि घर से निकलने में लोगों का रूह कांपता रहा. बढ़ते ठंड से सबसे अधिक परेशानी बीमार वृद्धजनों के साथ छोटे छोटे बच्चों को अधिक उठाना पड़ रहा है. बढ़ते ठंड को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की मांग तेज होने लगी है. स्थानीय लोगों में शामिल पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवन कुमार सिंह,प्रकाश साह, राजद नेता राकेश विश्वास, पूर्व उपप्रमुख विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की मांग की है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें