25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPS Awakash Kumar: नए साल से पहले पटना को मिला नया एसएसपी, जानें क्यों गिरिराज सिंह से भीड़ गए थे अवकाश कुमार

Advertisement

IPS Avakash Kumar: बिहार की राजधानी पटना को नया साल से पहले नया एसएसपी अवकाश कुमार के रूप में मिला है. आइये इनके बारे में जानते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPS Awakash Kumar: नए साल आने से पहले आखिरी हफ्ते बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. कुल 26 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ है. बिहार कैडर के हर आईपीएस का एक ही सपना होता है कि वो पटना एसएसपी बने. बिहार सरकार के इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में पटना के एसएसपी भी बदले गए हैं. 2012 बैच के आईपीएस अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी बनाया गया है. अवकाश कुमार वर्तमान में सीआईडी पुलिस अधीक्षक के तौर पर पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात थे.

- Advertisement -

अवकाश कुमार तेजतर्रार आईपीएस के तौर जाने जाते हैं. सीआईडी पुलिस अधीक्षक से पहले साल 2020 में बेगूसराय के एसपी रह चुके हैं. अवकाश कुमार जब बेगूसराय के एसपी थे. तब केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने अवकाश कुमार की शिकायत तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से की थी. साथ ही फोन पर गिरिराज सिंह ने अवकाश कुमार को जमकर फटकार लगाई थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध के लिए एसपी अवकाश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.

अवकाश कुमार से क्यों भिड़े थे गिरिराज सिंह

4 फरवरी 2020 को बेगूसराय के फुलवरिया में छात्र प्रिंस कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और हंगामा कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के चार परिजनों को हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे लेकर बिफरे गिरिराज सिंह ने एसपी को फोन कर जमकर खरी खोटी सुनाई थी और बाद में गिरिराज सिंह ने तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मिलकर अवकाश कुमार की शिकायत की थी. तब अवकाश कुमार ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि क्षेत्रीय सांसद गिरिराज सिंह के पास आरोपों के समर्थन में सबूत हैं, तो वे वरिष्ठ अधिकारियों को सबूत के साथ इसकी जानकारी दें. आरोप सिद्ध होने पर वह किसी भी सजा के लिए तैयार हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कौन हैं आईपीएस अवकाश कुमार

गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में आरा से ट्रांसफर कर अवकाश कुमार को बेगूसराय का एसपी बने था. फिर दिसंबर 2021 में 3 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका तबादला दरभंगा एसएसपी के रूप में किया गया है. जब एसपी अवकाश कुमार ने बेगूसराय में जब कार्यभार संभाला था उस वक्त कई ठोस कार्यवाही कर अपराधियों को चुनौती दी गई थी. जिसमें 12 जनवरी 2019 को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया था. जिसका नेतृत्व खुद एसपी अवकाश कुमार कर रहे थे. चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक बगीचे में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुमंत कुमार, धर्मा यादव और बलराम सहनी को मुठभेड़ में मार गिराया था.

बेगूसराय में 2019 का लोकसभा चुनाव जिसमें बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और सीपीआई से कन्हैया कुमार चुनाव मैदान में थे उस चुनाव को शांतिपूर्वक करा लिया। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव और 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी सफलतापूर्वक संचालन हुआ जो इनके लिए उपलब्धि मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar IPS Transfer: बिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अवकाश कुमार बने पटना के नए एसएसपी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें