गालूडीह. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के कनीय और सहायक अभियंताओं के बीच एक ठेकेदार के भारी वाहन को पुल से पार कराने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बराज पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. अब बराज पुल के दोनों छोर में बैरियर लगेगा. बेरियर बनकर तैयार है. इसके लगते ही पुल से भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद हो जायेगा. हालांकि, गालूडीह बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार के मौखिक आदेश पर बराज की सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवान भारी वाहनों को रोकने लगे हैं. बैरियर लग जाने के बाद भारी वाहनों पर रोक लग जायेगी. पहरेदारी की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले से लोहे के खंभे गाड़े गये हैं.
हालांकि, बराज की सुरक्षा में होम गार्ड के 10 जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं. इसमें अनिल महतो, देवदास शर्मा, रंजीत प्रमाणिक, जीतेंद्र नाथ गोप, भीम हेंब्रम, दाशो बेसरा, तारापद गिरि, सुराई मांझी, शेख युनूस अली, विरेद्र नाथ मुर्मू शामिल हैं.भारी वाहनों के चलने से पुल को होगा नुकसान
परियोजना पदाधिकारी कहते हैं भारी वाहनों के लिए पुल नहीं बना है. भारी वाहनों के पार होने से डैम क्षतिग्रस्त होगा. पुल सिर्फ निरीक्षण के लिए है. छोटे वाहनों को पुल से पार होने पर रोक नहीं है. समय-समय पर बैरियर हटाकर भारी वाहनों को पुल से पार किया जाता है. विदित हो कि इस पुल से होकर जादूगोड़ा-चाईबासा, हाता-पोटका होते हुए ओडिशा जाने का सुगम मार्ग है. गूगल में यह मार्ग दिखाता है.गालूडीह बराज में बढ़ी सुरक्षा, एसडीओ और एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
गालूडीह बराज का शुक्रवार की शाम घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुजूर, एसडीओ सुनील चंद्र और कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने जायजा लिया. उन्होंने बराज के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार से शौचालय समेत पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने बराज के कुछ जगहों पर डस्टबिन लगाने की बात कही. पुलिस अधिकारी से बराज की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने जानकारी दी कि थाना की ओर से जमशेदपुर लाइन से चार सिपाही बराज में तैनात किये गये हैं. मालूम हो कि नये साल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. गालूडीह चौक-चौराहों पर क्यूआरटी की तैनाती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है