जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को सिंचाई, लघु सिंचाई व ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने कहा कि बैठक में डीएम ने जिला में संचालित विकास कार्यों, विभागीय गतिविधि व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. इसके उपरांत सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. नदियों में चैक डैम बनाने की योजनाओं पर भी जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी संभव हो, चेक डैम बनाकर जल संरक्षण और सिंचाई के संसाधनों का अधिकतम उपयोग किये जाये. इसके लिए मनरेगा के माध्यम से भी कार्य किये जाने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए जो भी पाइप लाइन बनायी जाती है, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. जहां भी भारी बारिश के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी मरम्मत शीघ्र कराएं. विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण होने चाहिए. साथ ही कहा कि इस दिशा में की जा रही सभी गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जायेगी. किसानों की फसलों में पानी की आवश्यकता होती है तो संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करना है कि किसानों के खेतों में पानी की उपलब्धता हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है