Jamshedpur news.
टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र को कोल्हान डीआइजी ने निलंबित कर दिया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की जांच रिपोर्ट के बाद कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. फिलहाल किसी इंस्पेक्टर की टेल्को थाना में पोस्टिंग नहीं की गयी है. एसएसपी किशोर कौशल के छुट्टी पर होने के कारण फिलहाल पोस्टिंग नहीं की गयी है. वर्तमान में टेल्को थाना का जिम्मा एसआई मो शारिक अली को दी गयी है. मालूम हो कि दो दिनों पूर्व छेड़खानी के एक मामले में आरोपी को थाना से छोड़े जाने का महिला ने विरोध किया. इस दौरान टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र ने महिला के साथ अपशब्द का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले की जांच कर कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे को गुरुवार को रिपोर्ट सौंपी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है