पाकुड़िया. एसबीआइ फाउंडेशन के सहयोग से नवभारत जागृति केंद्र ने पलियादाहा पंचायत भवन में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरुकता सह जांच शिविर लगाया. एसबीआइ फाउंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट ने शिविर में 104 लोगों के स्वास्थ्य व नेत्र की जांच की. नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजकुमार घोष, एएनएम पिंकी कुमारी, लैब टेक्नीशियन छोटू कुमार भंडारी व राजीव रंजन ने पहले 56 मरीजों के रक्त परीक्षण किया. फार्मासिस्ट खालिदा बेगम ने जरूरत के अनुसार 78 मरीजों को निशुल्क दवा दी. शिविर का आयोजन नवभारत जागृति केंद्र के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार घोष की देखरेख हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है