15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:42 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पुरुष नसबंदी में सूबे में अव्वल रहा सीवान

Advertisement

अमरनाथ शर्मा, सीवान. स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्ष 2024 उपलब्धियों का वर्ष रहा. पुरुष नसबंदी में सबसे अधिक 196 पुरुषों की नसबंदी कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में सूबे में प्रथम स्थान पर है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अमरनाथ शर्मा, सीवान. स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्ष 2024 उपलब्धियों का वर्ष रहा. पुरुष नसबंदी में सबसे अधिक 196 पुरुषों की नसबंदी कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में सूबे में प्रथम स्थान पर है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराया है. मरीजों के उपचार के मामले में भी सीवान ने परचम लहराया है. यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2024 में सबसे अधिक 11 पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया. अगले साल 2025 में 50 से पंचायतों को टीबी मुक्त करने की योजना पर काम चल रहा है.

सदर अस्पताल को जिला स्थापना दिवस तीन दिसंबर को जहां एक तरफ आधुनिक सुविधाओं से लैस 36.47 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल की सौगात मिली, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रखंडों को आधुनिक सुविधाओं से लैस छह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एक सामुदायिक स्वास्थ्य का भवन मिला. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल परिसर में 24 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 100 बेड का बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल एवं महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आयुष अस्पताल बनाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है. जिला प्रशासन भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश कर रहा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में 24 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 100 बेड का बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया. मातृ शिशु अस्पताल लगभग 10500 वर्ग फीट क्षेत्र में जी प्लस फोर भवन बनेगा. जिले में जच्चा-बच्चा को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर मातृ-शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल की जायेगी. यह अस्पताल मां व नवजात से जुड़ी सारी सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा. जच्चा और बच्चा दोनों के लिए एक ही जगह व्यवस्था होने से इलाज में सहूलियत होगी. यह आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. मातृ शिशु अस्पताल में एसएनसीयू, आइसीयू,पीकू, इसीजी एवं अत्याधुनिक ओटी के साथ विशेषज्ञ महिला व चाइल्ड डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी. ताकि उन्हें गंभीर होने की स्थिति में पटना व गोरखपुर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़े.

42 बेड का नीकू एवं पीकू वार्ड का निर्माण कार्य हो चुका है पूरा

जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग तीन करोड रुपये की लागत से एनआइसीयू एवं पीआइसीयू वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. एनआइसीयू का नवजात गहन देखभाल इकाई है और यह अस्पताल का एक क्षेत्र है जो पूरी तरह से नवजात शिशुओं के इलाज में माहिर होता है. पीआईसीयू बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई है और इसमें बच्चों को तब ले जाया जाता है जब उन्हें उच्चतम स्तर की गुणवत्ता वाली बाल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है.

सौ बालिकाओं को लगाये गये पेपिलोमा वायरस के टीके

जिले की सौ बालिकाएं जिनकी उम्र 09 से 14 आयुवर्ग के बीच है, उनको सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के टीके लगाए गए. ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण से लगभग 90 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर के मामलों से बचाव संभव है. साथ ही यह एचपीवी संक्रमण से संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी सुरक्षित रखने में मददगार साबित होता है.यह गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव को कम करने में बेहद प्रभावी है. इसलिए बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका टीकाकरण कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रथम चरण में सूबे के सीवान, नालंदा,मुजफ्फरपुर,पटना एवं पूर्णिया जिले में 100-100 बालिकाओं को टीके लगाए गये.

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

हम लोगों का प्रयास है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाये. कई विभागों द्वारा मरीजों के इलाज के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं. लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास में हम लोग लगे हुए हैं.

डॉ श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन, सीवान

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें