दाउदनगर.
दाउदनगर-बारुण रोड पर रामनगर के समीप अज्ञात बाइक के धक्के से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या दो निवासी पंजाबी कुमार के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. घटना रविवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, युवक राजमिस्त्री का कार्य करता था और काम करके देर शाम वापस लौट रहा था. इसी दौरान रामनगर मोड़ पर अज्ञात बाइक के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान रविवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद टाउन थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सुमन कुमारी ने टाउन थाने की पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान में कहा है कि उसके पति राजमिस्त्री का कार्य करते थे. रविवार को रामनगर में राजमिस्त्री का कार्य करने के लिए गये थे, वहां से पैदल लौटने के क्रम में चौमुहाना पीपल के पेड़ के पास एक अज्ञात बाइक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके पति को धक्का मार दिया, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं, मृतक का शव जैसे ही उसके घर पर पहुंचा, तो परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि विकास की शादी 2020 में ही हुई थी. वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इसका एक तीन वर्ष का बेटा भी है. उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है