बक्सर. गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसा के बाद पुल पर बिखरे ट्रक व ट्रैक्टर के मलबे को हटा लिया गया है. पुलिस के प्रयास से घंटों बाद मलवे को साफ करने में सफलता मिली. अब पुल पर यातायात बहाल हो चुका है. वाहनों का आवागमन पूरी चालू हो गया है. हादसे के कारण पुल पर यातायात बंद हो गया था. जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जिससे पुलिस हांफती रही. यातायात चालू होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
हादसे में तीन लोगों की हुई थी मौत
पुल पर हुए सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. जिनमें इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुरेश सेठ एवं पप्पू चौधरी तथा नया भोजपुर ओपी के प्रताप सागर निवासी व ट्रक ड्राइवर सुमेश यादव शामिल हैं. दोनों घायल सोनू सेठ व आशीष यादव भी गोपालपुर के ही रहने वाले हैं. चारों अपने गांव गोपालपुर से ट्रैक्टर पर भूसा व कुट्टी लेकर बेचने के लिए उतर प्रदेश गए थे. वहां से लौटने के बाद पुल पर ओवरटेक के फेरे में पुल पर ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया था. जिससे ट्रक व ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए थे और ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों के साथ ही ट्रक चालक की मौत हो गयी थी.
एक घायल की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में जख्मी सोनू सेठ को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद उसे गंभीर हालत में वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दी.
प्राथमिकी के लिए परिजनों का इंतजार कर रही पुलिस
परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण सड़क हादसे की घटना की प्राथमिकी सोमवार की शाम तक नहीं हो सकी थी. औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया एफआईआर के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
गांव में पसरा मातम
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के एक ही साथ दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. मृतकों के घर जाकर लोग मातम पुर्सी कर रहे हैं तथा परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. घर की महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल है. उनकी करुण क्रंदन सुन दूसरे का भी कलेजा फट जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है