40.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 02:48 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मात्स्यिकी कॉलेज छात्र-छात्राओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध : डॉ एके सिंह

Advertisement

मात्स्यिकी कॉलेज छात्र-छात्राओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध : डॉ एके सिंह

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. मात्स्यिकी विज्ञान कॉलेज गुमला में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को तीन समूहों किलर व्हेल, वाइट शार्क व गंगेटिक डॉल्फिन समूह में बांट कर प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स व इनडोर व आउटडोर प्रतियोगिताएं हुई. एथलेटिक्स में 100 मीटर व 300 मीटर रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता हुई. इनडोर में शतरंज, बैडमिंटन व टेबल टेनिस व आउटडोर में वॉलीबॉल, क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स के 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में प्रथम सोनू कुमार, द्वितीय शुभम एक्का व तृतीय स्थान अनमोल को मिला. 300 मीटर रेस में प्रथम अमलेश कुमार, द्वितीय सोनू कुमार व तृतीय स्थान पर शुभम एक्का रहा. 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में निक्की केरकेट्टा, संतोषी कुमारी व नम्रता बखला व 300 मीटर रेस में सिपू, निक्की केरकेट्टा व स्वाति हेमा खलखो क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. शॉट पुट में बालक वर्ग में लक्की सोनी, अभिषेक टोप्पो व अभिषेक डुंगडुंग, बालिका वर्ग में स्वाति हेमा खलखो, आस्था सिन्हा व निक्की केरकेट्टा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें. डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में अभिषेक टोप्पो, शुभम एक्का व लकी सोनी तथा बालिका वर्ग में स्वाति हेमा खलखो, एलीन व निकिता कुमारी, जैवलिन थ्रो में बालक वर्ग में मंजीत कुमार, लक्की सोनी व शुभम एक्का तथा बालिका वर्ग में स्वाति हेमा खलखो, निकिता कुमारी व आस्था सिन्हा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें. एकल प्रतियोगिता अंतर्गत बालक वर्ग में टेबल टेनिस में हर्ष तिवारी, शतरंज में प्रिंस कच्छप, बालिका वर्ग टेबल टेनिस, बैडमिंटन व शतरंज में अनन्या, डबल टेबल टेनिस बालक वर्ग में साकेत व प्रसन्न पांडेय, बालिका वर्ग में स्वाति हेमा खलखो व मोनिका डुंगडुंग विजेता रहे. सामूहिक प्रतियोगिताओं में गंगेटिक डॉलफिन की टीम विजयी हुई. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों व टीमों को महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डॉक्टर एके सिंह ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबिद्ध है. इसके लिए महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मात्स्यिकी की शिक्षा देने के साथ ही विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेलकूद प्रभारी डॉ गुलशन कुमार के नेतृत्व में सभी सहायक प्राध्यापकों व सहयोगी कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया.

लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करें : डीसी

गुमला. जिला प्रशासन गुमला की तरफ से चलाये जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया. मौके पर उपायुक्त ने ग्राम संपत्ति पोर्टल व नीति आयोग, एससीए, सीएसआर मद आदि की अपडेट रिपोर्ट की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने सभी लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिसई-बसिया रोड में पोल को शिफ्ट करने से पहले रोड निर्माण का कार्य शुरू करने पर इंजीनियरिंग विभाग पर नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय से अधिक समय लेकर कार्य करने हेतु इंजीनियरिंग विभागों को फटकार लगायी. उपायुक्त ने जिला फॉरेस्ट ऑफिसर की उपस्थिति में सभी इंजीनियरिंग विभागों के साथ फर्स्ट लैंड से संबंधित मामलों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये. सड़क व बिल्डिंग निर्माण व मरम्मत की समीक्षा में उपायुक्त ने सभी को ग्राम संपत्ति पोर्टल पर वर्तमान में चल रही योजनाओं को अपडेट करने तथा गुणवत्तायुक्त कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना है. इसके मूल्यों को समझे और समावेश करें. केवल चेक लिस्ट के रूप में कार्य नहीं करें, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतरीन कार्य करें. सिर्फ कागज पर सिमट कर नहीं रहे. सुनिश्चित करें कि सभी लक्षित व्यक्तियों का योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की योजनाओं को भी ग्राम संपत्ति पोर्टल पर अद्यतन करें. उपायुक्त ने अनियमितता और प्रोजेक्ट में देरी के मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करना हमारा पहला कर्तव्य है. बैठक में डीएफओ अहमद बेलाल अनवर, डीडीसी दिलेश्वर महतो, डीपीओ रमन कुमार आदि उपस्थित थे.

फर्जी आधार कार्ड बना कर नाबालिग को नोएडा में बेचा

गुमला. गुमला की एक नाबालिग लड़की का फर्जी आधार कार्ड बना कर नोएडा में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की का फर्जी आधार कार्ड में उम्र अधिक दर्शाया गया है. हालांकि इस मामले की जानकारी परिजनों ने गुमला उपायुक्त को दी है. इस मामले में उपायुक्त ने संज्ञान लिया है. इसके बाद लड़की को बरामद कर दिल्ली के एक अनाथालय में रखा गया है. परिजनों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपनी बेटी को लाने दिल्ली जा सके. इसके लिए प्रशासन से बेटी को वापस लाने की गुहार लगायी है. परंतु, अबतक नाबालिग लड़की को वापस लाने की पहल नहीं की गयी है. मिशन बदलाव गुमला की ज्योति वर्मा व ज्योति ग्लोरिया कुजूर ने बताया कि परिजन अपनी बेटी के आने के इंतजार में हैं. परंतु गुमला प्रशासन व पुलिस द्वारा मदद नहीं करने के कारण लड़की को वापस नहीं लाया जा सका है. हालांकि लड़की के बेचे जाने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर 137, टावर दो फ्लैट नंबर 11 से मुक्त कराया और लड़की को दिल्ली के अनाथालय में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels