शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत करंजा गांव से दो नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी है. खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिजनों ने सोमवार को शंभुगंज थाना पहुंचकर पुलिस दोनों लड़की को बरामद करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार करंजा गांव के जित्तन रविदास का पुत्र राजेश दास की मौत के बाद उसकी पत्नी सरिता देवी मजदूरी करने दिल्ली चली गयी और उसकी 13 वर्षीय पुत्री अपने दादा जित्तन रविदास के साथ गांव में ही रह रही थी. इसी दौरान रविवार की सुबह से ही कोमल कुमारी और पड़ोस के ही गोविन्द दास की पुत्री 6 वर्षीय सोनी कुमारी रहस्य में ढंग से लापता हो गयी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों लापता लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है