मरकच्चो. थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग पर जामु के मीठा नाला के समीप सोमवार की सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक ,उप चालक के अलावा कई मजदूर घायल हो गये. मरकच्चो पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भेजा़ जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच-02बीके-3464 ईंट लेकर कोडरमा से मरकच्चो की ओर आ रहा था. वहीं ट्रक संख्या जेएच-02एबी-9285 सीमेंट लेकर मरकच्चो से कोडरमा की ओर जा रहा था़
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा के समीप कार और बाइक के बीच हुई टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार युवक दुरोडीह डोमचांच निवासी गौतम कुमार (पिता उपेंद्र यादव) घायल हो गया़ जानकारी के मुताबिक उक्त युवक कॉमर्स कॉलेज से परीक्षा देकर बाइक से डोमचांच लौट रहा था़ इसी दौरान कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया.
डकैती के प्रयास मामले में बिहार का युवक गिरफ्तार
डोमचांच. पुलिस ने विनायक होंडा शोरूम डोमचांच के पीछे स्थित व्यवसायी सह राजद प्रदेश महासचिव रोहित मेहता के घर पर नौ दिसंबर की रात हुए डकैती के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान बाघाटिल्हा थाना बिलची पटना (बिहार) निवासी पिंटू कुमार उर्फ साधु के रूप में हुई. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रेम कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे़ यह जानकारी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है