हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को महिला कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ अरुण कुमार मुंडा, झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह, मुखिया बसंती पन्ना, अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह व प्रवीण रंजन शामिल हुए. मुखिया ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के विरुद्ध खुलकर सामने आने और अपना अधिकार लड़ कर लेने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया. महिलाओं को किसी के दबाव में नहीं आने की बात कही. न्याय व्यवस्था उनके साथ है. उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का काम किया जायेगा. कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिला व बच्चियों के लिए विशेष कानूनी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. कार्यक्रम में 60 महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर पीएलवी कुमार विवेक रंजन, सरयू यादव, मिथिलेश कुमार व सुजीत कुमार पाठक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है