21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 10:03 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiRanchi News: मांडर कॉलेज में स्किल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा, वोकेशनल कोर्स होगा...

Ranchi News: मांडर कॉलेज में स्किल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा, वोकेशनल कोर्स होगा शुरू

- Advertisment -

रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि मांडर कॉलेज में शीघ्र ही स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. जिससे क्षेत्र के युवा और विद्यार्थी इस सेंटर से ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार को अपना सकें. इसके साथ ही इस कॉलेज में शीघ्र ही बीबीए, बीसीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स भी शुरू होंगे. कुलपति ने प्राचार्य डॉ केएएन शाहदेव को शीघ्र ही विवि में प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया.

नियमित कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश

कुलपति ने कॉलेज में समय सीमा का पालन करने, अनुशासन बनाये रखने तथा नियमित कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया. कुलपति ने शनिवार को मांडर कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएएन शारदेव व अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. कुलपति के साथ वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण और ऑडिटर अजय साहा आदि उपस्थित थे.

कॉलेज के विकास पर हुई चर्चा

बैठक में कॉलेज के विकास पर चर्चा हुई. इसके तहत यहां खेल की व्यवस्था की जायेगी. चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. पूर्व मंत्री श्री तिर्की ने भी आश्वासन दिया कि वह कॉलेज के विकास के लिए राज्य सरकार के स्तर से भी सकारात्मक प्रयास करेंगे. शिक्षकों की कमी पर कुलपति ने कहा कि विवि स्तर पर शीघ्र ही नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. विवि मांडर कॉलेज में भी नियुक्त शिक्षकों को भेजेगा, ताकि शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि मांडर कॉलेज में शीघ्र ही स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. जिससे क्षेत्र के युवा और विद्यार्थी इस सेंटर से ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार को अपना सकें. इसके साथ ही इस कॉलेज में शीघ्र ही बीबीए, बीसीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स भी शुरू होंगे. कुलपति ने प्राचार्य डॉ केएएन शाहदेव को शीघ्र ही विवि में प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया.

नियमित कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश

कुलपति ने कॉलेज में समय सीमा का पालन करने, अनुशासन बनाये रखने तथा नियमित कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया. कुलपति ने शनिवार को मांडर कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएएन शारदेव व अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. कुलपति के साथ वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण और ऑडिटर अजय साहा आदि उपस्थित थे.

कॉलेज के विकास पर हुई चर्चा

बैठक में कॉलेज के विकास पर चर्चा हुई. इसके तहत यहां खेल की व्यवस्था की जायेगी. चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. पूर्व मंत्री श्री तिर्की ने भी आश्वासन दिया कि वह कॉलेज के विकास के लिए राज्य सरकार के स्तर से भी सकारात्मक प्रयास करेंगे. शिक्षकों की कमी पर कुलपति ने कहा कि विवि स्तर पर शीघ्र ही नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. विवि मांडर कॉलेज में भी नियुक्त शिक्षकों को भेजेगा, ताकि शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें