Dhanbad News:शहरी क्षेत्र में नगर निगम की है 920 दुकानें, दुर्गा पूजा से पहले दुकानदारों को दिया गया था नोटिस. नगर आयुक्त ने दुकानें सील करने का दिया निर्देशDhanbad News:धनबाद नगर निगम का शहर की 29 दुकानों का 90 लाख रुपया किराया बकाया है. किसी का पांच, तो किसी का आठ, तो किसी का 10 साल से किराया बकाया है. दुर्गा पूजा से पहले सभी बकायेदारों को नगर निगम की ओर से तीन-तीन बार नोटिस भेजा गया, बावजूद दुकानदारों ने किराया नहीं जमा किया है. ऐसे दुकानों को नगर निगम ने सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, पुराना बाजार, शहरपुरा सिंदरी व कतरास में नगर निगम की 920 दुकानें हैं. कुछ दुकानों का पांच साल, तो कुछ का सात साल, तो कुछ का 10 साल से किराया बकाया है. दुर्गा पूजा से पहले बड़े बकायेदारों को तीन नोटिस दिया गया था. जिन दुकानदारों भाड़ा नहीं दिया है, ऐसे दुकानों की सूची तैयार कर दुकान सील करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है.
ये दुकानें होंगी सील
हीरापुर हटियाकृष्णा साव : 72960 रुपयेसुभाष देवी : 33000 रुपयेमहेंद्र साव : 32960 रुपये
मोहन प्रसाद : 72960 रुपयेब्रज भूषण सिंह : 245500 रुपयेअब्दुल रज्जाक : 382800 रुपयेसादु साव : 64800 रुपये
पुराना बाजारसादो देवी : 62000 रुपयेपरशुराम सिंह : 52500 रुपयेराज कपिल सिंह : 112500 रुपयेसिंदरी शहरपुरा
जय नारायण : 27378 रुपयेसंजय कुमार निकुंज : 23940 रुपयेसाजदा खातून :13272 रुपये
तैयद हुसैन : 12600 रुपयेहिरणय कुमार : 22080 रुपयेलखन साव : 18936 रुपयेझुलन साव : 11280 रुपये
पार्क मार्केटरितेश ठक्कर : 69480 रुपयेमंटू बिहारी पाल : 24000 रुपयेदिलीप कुमार झा : 43200 रुपयेमंटू बिहारी पाल : 15120 रुपये
हीरापुर हटियाविजय साव : 31680 रुपयेराजेश कुमार साव : 95040 रुपयेसंतोष कुमार साव : 43648 रुपयेकविता देवी : 46112 रुपये
राजेश कुमार साव : 84480 रुपयेउमा शंकर प्रसाद : 76032 रुपयेसंजय साव : 41888 रुपयेबजरंग साव : 24288 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है