बिहारशरीफ. पूर्व में रद्द की गई दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार को रेलवे दानापुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी. कुछ दिन पूर्व में गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल और गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल का परिचालन बंद कर दी गई थी, जिसे यात्रियों की मांग पर दोबारा चालू किया जा रहा है. राजगीर से सुबह 7.40 बजे गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो नालंदा में 7:49 बजे, पावापुरी रोड में 7:56 बजे, बिहारशरीफ़ में 8:02 बजे, हरनौत में 8:19 बजे, बख्तियारपुर में 8:30 बजे, फतुहा में 8:48 बजे, पटना सिटी में 9:00 बजे, राजेंद्रनगर में 9:13 बजे, और पटना जंक्शन पर 9:45 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना-राजगीर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03202) पटना से राजगीर के लिए चलती है. यह ट्रेन पटना से राजगीर के लिए तीन घंटे में पहुंचती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है