21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:16 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

203 खेल ग्राउंड का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Advertisement

गांव की प्रतिभा को मिलेगा प्लेटफाॅर्म

Audio Book

ऑडियो सुनें

खेल ग्राउंड के निर्माण पर खर्च होंगे 19 करोड़ 29 लाख रुपये

-8-प्रतिनिधि, अररिया

अररिया जिला में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा मनरेगा से सभी पंचायतों में पढ़ेगा बिहार, खेलेगा बिहार आगे बढ़ेगा बिहार को लेकर हर पंचायतों में खेल ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है. इसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूरे बिहार में इसका शुभारंभ किया. इस क्रम में अररिया जिला में भी सभी नौ प्रखंड स्थित 211 पंचायतों में 203 खेल मैदान का कार्यारंभ किया. जिले में मनरेगा योजना से दस-दस लाख की लागत से खेल ग्राउंड का निर्माण किया जायेगा. जिस पर कुल 19 करोड़ 29 लाख खर्च होंगे. अररिया प्रखंड स्थित आदर्श पंचायत गैय्यारी के माध्यमिक लाल स्कूल में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण का शिलान्यास किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त के द्वारा शिलान्यास किया जाना था. लेकिन दो घंटा विलंब होने के बावजूद दोनों शिलान्यास स्थल पर नहीं पहुंच पाये. ग्रामीणों ने काफी देर तक मुख्य अतिथि का इंतजार किया. लेकिन उनके चेहरे पर उदासी दिखाई दे रही थी. काफी विलंब के बाद मनरेगा के डीपीओ अफरोज आलम अभियंता आशुतोष कुमार यहां पहुंचे व फीता काटकर शिलान्यास किया. इस मौके पर अररिया प्रखंड के पीओ रजनीकांत ,कनीय अभियंता रवि कुमार ,प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान ,पूर्व प्रमुख सह उप प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम ,मुखिया वाजेद तबस्सुम ,मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम ,मुखिया मासूम अंजर, समिति सदस्य तंजील अहमद, मो मोईन, तारिक अनवर गुलाब ,दीपक कुमार के अलावा सभी जन प्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथि का स्वागत किया.

——–

खेल ग्राउंड का एसडीओ व विधायक ने किया शिलान्यास

-5-प्रतिनिधि, सिमराहा

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमराहा बाजार स्थित फणीश्वर नाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल ग्राउंड का शिलान्यास एसडीओ शैलजा पांडेय व विधायक विद्यासागर केसरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर झिरवा पुरवारी के मुखिया प्रतिनिधि मो कमालुद्दीन व कई वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे. एसडीओ शैलजा पांडेय ने बताया सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेलकूद में रुचि व अवसर प्रदान करना है. इस महत्वाकांक्षी योजना का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा है.

——-

प्रावि बरदबट्टा में खेल मैदान का मुखिया ने किया उद्घाटन

6-प्रतिनिधि, पलासी

प्रखड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा खेल मैदान का उद्घाटन किया गया. इस क्रम में गुरुवार को प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत स्थित कालिका भवन संस्कृत प्राथमिक विद्यालय बरदबट्टा में स्थानीय मुखिया सुषमा कुमारी द्वारा खेल मैदान का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस क्रम में मुखिया सुषमा कुमारी ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान का निर्माण होने पर स्थानीय बच्चों को खेलने में आनंद मिलेगा. मौके पर पीआरएस श्याम चंद्र मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अमोद कुमार मंडल, उपमुखिया महादेवी,वार्ड सदस्य प्रकाश मंडल, ब्रह्मानंद मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण झा, बबलू मंडल सहित आदि लोग मौजूद थे. वहीं कनखुदिया, चहटपुर, धर्मगंज, मजलिसपुर, नकटाखुर्द, सुखसैना,डेहटी उत्तर,डेहटी दक्षिण सहित आदि पंचायतों में स्थानीय मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा खेल मैदान का उद्घाटन किया.

———

केएन डिग्री कॉलेज बखरी में खेल मैदान का शिलान्यास

-7-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के केएन डिग्री कॉलेज बखरी में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जानकारी देते पीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि खेल मैदान में रनिंग ट्रैक, बास्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा. खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रखंड के सभी पंचायतों में किया जाना है. वहीं प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने खेल मैदान निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. मौके पर मुखिया मो फिरोज आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनंद, पंसस शिवनारायण यादव, पीआरएस मिथिलेश कुमार, पूर्व समिति सदस्य उमेश विश्वास, नंदकिशोर मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

—————————————-प्रखंड के सभी पंचायत में खेल मैदान का उद्घाटनप्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड के सभी पंचायत में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रिमोट से किया गया. बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के लाखों की लागत से सभी पंचायत में खेल मैदान बनाये जाने का क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व खिलाड़ियों ने स्वागत किया है. इसको लेकर मखनुलहपट्टी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हौवा में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि गिरानंद ऋषिदेव ने किया. मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, मुखिया प्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

———–मुख्यमंत्री ने खेल मैदान का किया वर्चुअल शिलान्यास

9- प्रतिनिधि, सिकटी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायत में बनने वाले खेल ग्राउंड का गुरुवार को वर्चुअल शिलान्यास किया गया. इसके तत्पश्चात प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 13 खेल मैदानों का शिलान्यास अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में फीता काटकर इसका शुभारंभ हुआ. प्रखंड के प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा में इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रमुख मो कमरुज्जमा, उपप्रमुख लखिचन्द प्रमाणिक, मनरेगा पीओ संजीव कुमार सुमन, कनीय अभियंता मो तौसिफ आलम, पीटीए हेमेंद्र यादव सहित पीआरएस व अन्य शामिल थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें