16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:24 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRamgarhकिसी भी हाल में बंद नहीं होगा मायल स्टेशन का रेलवे फाटक

किसी भी हाल में बंद नहीं होगा मायल स्टेशन का रेलवे फाटक

- Advertisment -

रजरप्पा. मुरी-बरकाकाना रेलखंड स्थित मायल स्टेशन के समीप बने रेलवे फाटक को विभाग द्वारा बंद करने की सूचना पर ग्रामीण परेशान हो गये. इस फाटक से होकर चितरपुर व दुलमी प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दी. उन्होंने छोटकीलारी जाकर ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से रेलवे विभाग के अधिकारी यहां आ रहे हैं और सर्वे कर रहे हैं. अगर यह फाटक बंद होगा, तो स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होगी. सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ फाटक स्थल पहुंच कर जायजा लिया. श्री जायसवाल ने कहा कि अगर यह फाटक बंद होगा, तो लोगों को चार किमी अतिरिक्त दूरी तय कर आवागमन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में उक्त फाटक को बंद होने नहीं जायेगा. इस समस्या से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया गया है. मौके पर अरविंद सिंह, दिवाकर नायक, रमेश दांगी, दीपक सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र महतो, जयशंकर महतो, सुरेंद्र राम दांगी, सुदेश महतो, सुदेश कुमार, आशीष कुमार, सुमित कुमार, विनय महतो, विकास कुमार, मनोज, विजय कुमार, सेवंती देवी, शोभा मुंडा, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, नवमी देवी, गिरिबाला देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रजरप्पा. मुरी-बरकाकाना रेलखंड स्थित मायल स्टेशन के समीप बने रेलवे फाटक को विभाग द्वारा बंद करने की सूचना पर ग्रामीण परेशान हो गये. इस फाटक से होकर चितरपुर व दुलमी प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दी. उन्होंने छोटकीलारी जाकर ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से रेलवे विभाग के अधिकारी यहां आ रहे हैं और सर्वे कर रहे हैं. अगर यह फाटक बंद होगा, तो स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होगी. सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ फाटक स्थल पहुंच कर जायजा लिया. श्री जायसवाल ने कहा कि अगर यह फाटक बंद होगा, तो लोगों को चार किमी अतिरिक्त दूरी तय कर आवागमन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में उक्त फाटक को बंद होने नहीं जायेगा. इस समस्या से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया गया है. मौके पर अरविंद सिंह, दिवाकर नायक, रमेश दांगी, दीपक सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र महतो, जयशंकर महतो, सुरेंद्र राम दांगी, सुदेश महतो, सुदेश कुमार, आशीष कुमार, सुमित कुमार, विनय महतो, विकास कुमार, मनोज, विजय कुमार, सेवंती देवी, शोभा मुंडा, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, नवमी देवी, गिरिबाला देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें