21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:28 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharMuzaffarpur108 आचार्यों ने कराया पोथी पूजन, शुरू हुई कथा

108 आचार्यों ने कराया पोथी पूजन, शुरू हुई कथा

- Advertisment -

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर गोशाला परिसर में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई. श्रीधाम वृंदावन से कथा सुनाने के लिए आचार्य ब्रजेश महाराज आये हैं. वृंदावन से आये 108 आचार्यों ने 108 यजमानों के साथ सुबह में भागवत पोथी पूजन संकल्प कराया. उसके बाद आचार्यों ने यजमानों के निमित्त श्रीमद् भागवत जी का परायण शुरू किया. कथा के मुख्य यजमान मंजू सिंघानिया, पवन, निकिता, शुभम, दीपिका सिंघानिया, राजेश अग्रवाल,नेहा खेतान, सुरेश खेतान ने प्रधान वेदी पर देवताओं का आवाह्न कर पूजन किया. इसके बाद आचार्य ब्रजेश महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का प्रवाह शुरू किया. जिसमें श्रीमद् भागवत जी के महात्म्य पर प्रकाश डाला और सभी जीवों की मुक्ति श्रीमद्भागवत के परायण से निश्चित है, ऐसा उपदेश दिया. कथा के मध्य कन्हैया राधे-राधे के भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में पुरुषोत्तम पोद्दार, सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया, कन्हैया जालान, अम्बिका ढंढ़ारिया, संजय परशुरामका, मनोज केजरीवाल, वरूण अग्रवाल, गोपाल भरतिया ने अपने सभी सदस्यों के साथ व्यवस्था में सहयोग किया एवं पूजन व्यवस्था में महेश्वरी सभा के सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर गोशाला परिसर में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई. श्रीधाम वृंदावन से कथा सुनाने के लिए आचार्य ब्रजेश महाराज आये हैं. वृंदावन से आये 108 आचार्यों ने 108 यजमानों के साथ सुबह में भागवत पोथी पूजन संकल्प कराया. उसके बाद आचार्यों ने यजमानों के निमित्त श्रीमद् भागवत जी का परायण शुरू किया. कथा के मुख्य यजमान मंजू सिंघानिया, पवन, निकिता, शुभम, दीपिका सिंघानिया, राजेश अग्रवाल,नेहा खेतान, सुरेश खेतान ने प्रधान वेदी पर देवताओं का आवाह्न कर पूजन किया. इसके बाद आचार्य ब्रजेश महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का प्रवाह शुरू किया. जिसमें श्रीमद् भागवत जी के महात्म्य पर प्रकाश डाला और सभी जीवों की मुक्ति श्रीमद्भागवत के परायण से निश्चित है, ऐसा उपदेश दिया. कथा के मध्य कन्हैया राधे-राधे के भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में पुरुषोत्तम पोद्दार, सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया, कन्हैया जालान, अम्बिका ढंढ़ारिया, संजय परशुरामका, मनोज केजरीवाल, वरूण अग्रवाल, गोपाल भरतिया ने अपने सभी सदस्यों के साथ व्यवस्था में सहयोग किया एवं पूजन व्यवस्था में महेश्वरी सभा के सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें