Jamshedpur news.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम मुख्यमंत्री चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा अनुरक्षण योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने अधीक्षक डॉ शिखा रानी, अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ अस्पताल के सभागार में बैठक की. बैठक में उपस्थित प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को सभी चिकित्सा पदाधिकारी व नर्सों का हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया. इसके संचालन में जो भी कर्मचारियों की जरूरत होगी, उसके लिए विभाग को लिखने के लिए कहा गया. वहीं डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत इलाज कराने आने वाले मरीजों का आभा कार्ड बनाने के लिए कहा गया. इसके साथ ही उन्होंने अधीक्षक डॉ शिखा रानी से कहा कि वे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को सुचारू रूप से चालने के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें, ताकि उसके देखरेख में इस योजना का संचालन हो.वहीं बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले पांच-पांच लाख रुपये को खर्च कैसे करना है, इससे संबंधित विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गयी. वहीं जिस विभाग में डॉक्टर व कर्मचारी समय पर अस्पताल नहीं आ रहे हैं, उन सभी को विभागाध्यक्षों को देखने के साथ ही उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि वे लोग समय पर अस्पताल आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है