जामताड़ा. पुराना कोर्ट परिसर स्थित झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा कार्यालय में मंगलवार को पेंशनर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ अनंत कुमार, मुख्य प्रबंधक कुमेद दास आदि थे. मुख्य अतिथि ने 100 वर्ष की पेंशनधारक मेनका माजी व 75 वर्ष से अधिक के पेंशनधारक खगेश चौबे, सतीश चंद्र मंडल, तारिणी पाल, मीना रानी घोष, प्रणति घोष, अशोक सरकार को सम्मानित किया. एसडीओ ने कहा कि पेंशनर समाज के साथ जो भी रिटायर्ड करने वाले कर्मी हैं या सेवानिवृत्त हैं संपर्क स्थापित करें, ताकि भविष्य में उन्हें पेंशन संबंधित किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिल सके. पेंशनर समाज की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने सराहना की. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक कुमेद दास ने कहा कि पेंशनरों की जो भी बैंक से संबंधित समस्याएं हैं उसे त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए जिले का सभी स्टेट बैंक तत्पर रहेंगा, यह भरोसा दिया जाता है. पेंशनर समाज के जिला सचिव चंडीदास पूरी ने पेंशनर दिवस के महत्व पर अपनी बातों को रखा. मौके पर कई पेंशनर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है