Bokaro News :जिले के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने व निर्यात बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर खाका तैयार किया गया है. इस संबंध में जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक हुई. अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला के उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाने पर चर्चा हुई. बैठक में निर्यात में स्थानीय उत्पादकों को आने वाली कठिनाई, बाजार की प्रतिस्पर्धा व निर्यात नीतियों में आने वाली समस्याओं पर बात हुई. वहीं, नयी रणनीतियों का विकास के बारे में भी मंथन हुआ. वक्ताओं ने कहा : निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नयी रणनीति बनायी है. नये बाजार की खोज, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार व निर्यात प्रक्रिया को आसान बनाना की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की निर्यात को बढ़ावा देने वाली नीति व योजना की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद समेत जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बोकारो के प्रतिनिधि, निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान भारत सरकार के प्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री बोकारो के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है