24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:48 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पुलिस ने तीन कंटेनर में लोड सैकड़ो मवेशियों को किया जब्त

Advertisement

अड़गड़ा संचालकों की लगी भीड़

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो:50- 49-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

बिहार सरकार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्रालय बिहार सरकार की अधीनस्थ संस्था पशु कल्याण बोर्ड की टीम ने फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से रविवार को फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवरब्रिज व पेट्रोल पंप के बीच छापेमारी कर तीन कंटेनर पर लदे 200 से अधिक मवेशी को जब्त करते हुए दो कंटेनर के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मवेशी लोड एक कंटेनर का चालक मौके से भाग निकला. मवेशियों को कंटेनर में क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर रखा गया था. बताया जाता है कि पशु कल्याण बोर्ड की टीम में शामिल विशेषज्ञ सदस्य सरवर अली, विजय कुमार झा, साहेब खान व आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजा बाबू पासवान, अररिया थाना के अनि ऋषि राज पुलिस बलों के साथ एनएच 27 पर रामपुर ओवर ब्रिज व पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी कर मवेशी लदे कंटेनर संख्या बीआर 01जीपी/3088, बीआर1जीएम/7928 व मिनी ट्रक संख्या बीआर 27जीए/1817 को जब्त किया. जबकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान बीआर 27जीए/1817 का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मवेशी लोड कंट्रेनर के जब्ती के दौरान गिरफ्तार किये गये कंट्रेनर चालक मो अतहर हुसैन पिता मो महफूज गाड़ीहारा थाना मसौढ़ी जिला पटना, मो चांद पिता मो शाहिद छज्जू मोहल्ला बिहार शरीफ नालंदा सहित मो शाहिल पिता मो शाहिद हिलसा वार्ड संख्या 12 दरगाह रोड नालंदा निवासी से फारबिसगंज थाना में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार कंट्रेनर के चालकों के मुताबिक उक्त मवेशी को पटना जहानाबाद होते हुए फोरलेन सड़क से आया था व सभी मवेशी की डिलीवरी सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री को दिया जाना था. इधर कंट्रेनर लोड मवेशी जब्ती के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजीव सिंह, पशु चिकित्सक रामशरण राम आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंच कर जांच में जुट गये हैं.

अड़गड़ा संचलाकों की मवेशी लेने के लिए लगी होड़

यही नहीं पुलिस व बिहार पशु कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने मवेशी लोड कंटेनर को जैसे ही जब्त कर थाना लाया कि उक्त जब्त मवेशी को जिम्मे नामा पर लेने के लिए अड़गड़ा संचालकों की भीड़ लग गयी. देर शाम तक समाचार प्रेषण तक जब्त मवेशी को जब्त कंटेनर से नीचे नहीं उतारा गया था, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी. इस छापेमारी अभियान में पुलिस बलों में बीएसएपी के जवान रंजय कुमार, नंदलाल कुमार, श्याम नारायण यादव सहित अन्य शामिल थे.

———–

18 मवेशी लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, :51- प्रतिनिधि, अररियाजिले के विभिन्न क्षेत्रों में मवेशी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना पुलिस खुद को लाख चुस्त दुरुस्त दिखाये. लेकिन मवेशी तस्करों का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी दौरान मुख्यालय में अररिया आरएस थाना के बाद नगर थाना पुलिस ने 18 मवेशी को एक ट्रक से बरामद किया है. नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार अररिया-पूर्णिया फोरलेन एनएच 57 पर मवेशी से लदा एक ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही उक्त ट्रक संख्या डब्ल्यू 11इ 0188 के चालक को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक पर बैठे 02 मवेशी तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे हैं. नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज की तरफ से एक ट्रक 12 चक्का डब्ल्यूबी 11इ 0188 पर गाय की तस्करी कर अररिया की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना प्राप्ति के बाद नगर थाना पुलिस ने अररिया-पूर्णिया फोरलेन 57 पर लहटोरा के समीप उक्त ट्रक संख्या के वाहन का इंतजार किया गया. इसी दौरान ट्रक को आते देख उसे रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक ट्रक की स्पीड तेजी करते हुए काफी आगे ब्रेक लगाकर ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही अंदर बैठे 03 व्यक्ति कूदकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसमें मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर 01 व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि 02 व्यक्ति भागने में सफल रहा. हिरासत में लिया गया व्यक्ति ट्रक चालक सारण जिला के नया गांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी अजीत राय बताया गया. ट्रक चालक से पूछताछ के क्रम में बताया कि भागने वाला व्यक्ति आरा भोजपुर निवासी सगे भाई शिव शंकर व दयाशंकर हैं. ट्रक की तलाशी पर 18 गाय को जब्त किया गया. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी को पूर्णिया के रास्ते किशनगंज के सोहनदर पट्टी हटिया पहुंचना था. सभी मवेशी को बक्सर जिला के चौसा में लोड किया गया था. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर से मवेशी व गाड़ी से संबंधित कागजात मांगा. लेकिन ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात पेश नहीं किया.

250 मवेशियों को किया जब्त

अररिया/फारबिसगंज. बिहार पशु कल्याण बोर्ड पशु व मत्स्य संसाधन मंत्रालय बिहार सरकार की टीम की सूचना पर फारबिसगंज व अररिया पुलिस ने 250 मवेशियों को चार ट्रक से जब्त करने में सफलता पायी है. इन मवेशियों को पुलिस ने इस्ट-वैस्ट कोरिडर फोरलेन सड़क से जब्त किया है. तीन केटेनर पर लोड़ 200 से ज्यादा मवेशियों को फारबिसगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया तो 18 मवेशियों को अररिया नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें