Happy Street Bokaro: भारत का एकमात्र ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी बोकारो को हैप्पी बनाने के लिए बीएसएल का ‘हैप्पी स्ट्रीट’ रविवार को खुशियों का सवेरा लेकर आया. बोकारो में ‘हैप्पी स्ट्रीट” के तीसरे सीजन की शुरुआत रविवार को हुई. उद्घाटन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया. गांधी चौक से लेकर बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक सजे हैप्पी स्ट्रीट पर बोकारोवासियों में खूब मौज-मस्ती की. सुबह सात बजे से 10 बजे तक हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन आनेवाले कुछ रविवार को होगा. हैप्पी स्ट्रीट का समापन सेल दिवस पर 24 जनवरी को होगा.
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 1 Happy Street Bokaro 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-1-1024x683.jpg)
‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ के आह्वान से आनंदित बोकारोवासी
हैप्पी स्ट्रीट पर कहीं अध्यात्म की बात हो रही थी तो कहीं देशभक्ति गीत गूंज रहे थे. शहरवासी सुबह-सुबह अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए शारीरिक व्यायाम और वर्कआउट करते दिखे. हैप्पी स्ट्रीट पर खाने-पीने का स्टॉल भी लगा था. बीपी-सुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच हुई. हैप्पी स्ट्रीट में बोकारोवासी ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ के आह्वान के तहत विभिन्न गतिविधियों का लाभ और आनंद उठा सकेंगे. इस खास कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक संगठनों, सीआइएसएफ सहित अन्य संस्थाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया.
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 2 Happy Street Bokaro 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-2-1024x683.jpg)
हैप्पी स्ट्रीट में स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, रोटरी आदि ने उपस्थिति दर्ज करायी. मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एरोबिक, जुंबा-जुंबा, आकर्षक बैंड, योगा, पेंटिंग का प्रदर्शन किया. कई स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. हैप्पी स्ट्रीट में स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, रोटरी आदि ने उपस्थिति दर्ज करायी.
सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 3 Happy Street Bokaro 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-3-1024x683.jpg)
पांच जनवरी तक प्रत्येक रविवार व 24 जनवरी को बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए गांधी चौक से बोकारो मॉल मोड़ तक दायें तरफ की लेन (सड़क) वाहनों के आवागमन के लिए सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रहेगी. हैप्पी स्ट्रीट का मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है, जिसमें सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए प्रेरित करेंगे.
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 4 Happy Street Bokaro 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-4-1024x683.jpg)
‘हैप्पी स्ट्रीट’ प्रमुख स्वास्थ्य व सामुदायिक आयोजन बना : बीके तिवारी
बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का तीसरा संस्करण बोकारो के निवासियों के लिए एक खास अवसर है, जिसे वे हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को बोकारो के लोगों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कहा कि ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्यक्रम अब बोकारो शहर में एक प्रमुख स्वास्थ्य और सामुदायिक आयोजन के रूप में स्थापित हो चुका है, जो हर रविवार को नागरिकों को शारीरिक रूप से सक्रिय और मानसिक रूप से सजग रखने में मदद करता है. इससे लोग लाभान्वित होंगे.
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 5 Happy Street Bokaro 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-5-1024x683.jpg)
हैप्पी स्ट्रीट का उठाया आनंद, बीएसएल प्रबंधन की सराहना की
काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर सुबह-सुबह निकलकर हैप्पी स्ट्रीट का आनंद लिया. इस दौरान सड़क पर युवाओं ने हॉकी, फुटबॉल, जूडो व झारखंड की संस्कृति से संबंधित पारंपरिक गीत सहित अन्य कई खेलों में भाग लिया. लोगों ने बोकारो स्टील प्रबंधन के प्रयास की सराहना की. कहा कि ठंड के मौसम में इस प्रकार की एक्टिविटी शरीर को चुस्त व तंदुरुस्त रखने के लिए जरूरी है. बोकारो के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों में एक ऊर्जा का संचार होता है. यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में 27 नवंबर को बोकारो प्लांट ने पहल करते हुए हैप्पी स्ट्रीट के पहले सीजन का सफल का आयोजन किया था. रविवार को इसके तीसरे सीजन का रंगारंग आगाज किया गया.
![Happy Street Bokaro: खुशियों का सवेरा लेकर आया हैप्पी स्ट्रीट, कहीं अध्यात्म की बात, तो कहीं गूंजे देशभक्ति के गीत 6 Happy Street Bokaro 6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/happy-street-bokaro-6-1024x683.jpg)
बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने स्टॉल पर लोगों का मनोबल बढ़ाया
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने उद्घाटन के बाद सभी स्टॉल पर जाकर लोगों का मनोबल बढ़ाया. खुद भी थिरके और लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया. उनके साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक इंचार्ज (एचआर) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (एमएम) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (एसआरयू ) पीके रथ, डीआइजी (सीआइएसएफ) दिग्विजय सिंह, सीएमओ इंचार्ज (बीजीएच) डॉ बीबी करुणामय, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी सहित बीएसएल के दर्जनों वरीय पदाधिकारी व सैकड़ों बोकारोवासी मौजूद थे.
Also Read
Bokaro News : बोकारो में खुशियों का सवेरा लाने के लिए सज रही हैप्पी स्ट्रीट
Happy Street: बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत, अब हर रविवार को होगा दो घंटे का कार्यक्रम