प्रतिनिधि, पटना सिटी
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के मामले में दंडाधिकारी के बयान पर 60 से अधिक अज्ञात परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह अनुसार प्राथमिकी में सरकारी कामकाज में बाधा, सड़क जाम करने, परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने, जाम से हुई लोगों को परेशानी समेत अन्य बिंदुओं को केंद्रित किया गया है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करेगी. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अगमकुआं थाना में सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने और देर से देने का आरोप लगाते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को हंगामा कर सड़क जाम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है