15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:23 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जिसके आचरण व वाणी में फर्क नहीं है वही समाज का कर सकता है सर्वांगीण विकासः विजेंद्र यादव

Advertisement

जिसके आचरण व वाणी में फर्क नहीं है वही समाज का कर सकता है सर्वांगीण विकासः विजेंद्र यादव

Audio Book

ऑडियो सुनें

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 2025 फिर से नीतिश के संकल्प के साथ संपन्न सहरसा. जदयू कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढाने एवं उत्साह वर्धन करने व आगामी विधानसभा में 225 सीट के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय पटेल मैदान में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में बूथ स्तर तक सक्रिय पंचायत, प्रखंड व जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि रत्नेश सादा, राज्यसभा पूर्व सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष श्वेता विश्वास, पूर्व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद यादव, विधानसभा प्रभारी रामप्रवेश पासवान, सत्यजीत यादव, नरेश पासवान एवं युगल किशोर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाध्यक्ष ने उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि को पाग चादर व बुके देकर सम्मानित किया. सभा को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री व उद्घाटनकर्ता विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राजनीति में कथनी व करनी दोनों देखा जाता है. जिसका आचरण व वाणी में फर्क नहीं है वही समाज का सर्वांगीण विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि लालू जी 1997 में चारा घोटाले में जेल जाने लगे तो उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि जिसका नेता अच्छा होगा तो उसका शासन भी अच्छा होगा. नीतीश कुमार का आचरण, चरित्र, कथनी एवं करनी में कोई दाग नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री के रूप में लोगों से जमीन लेकर चीट करने का काम किया. माय समीकरण का ढिंढोरा पीटने वाले राजद ने एम को क्या दिया व वाय को क्या दिया. बल्कि राजद ने अपने भाई, साले, पत्नी, बेटा, बेटी एवं परिजनों का ही विकास किया. उन्होंने कहा कि जदयू एक समाजवादी पार्टी है. जो लोकतंत्र व समाजवाद में विश्वास रखकर समाज की गरीबों के लिए जो कार्य करेगा हमलोग उसे जिताने का काम करेंगे. मद्य एवं निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि आजादी के बाद 2005 तक कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं बना जो अनुसूचित जाति जनजाति, महादलित रजक मुसहर समाज के उत्थान के लिए महिला एवं पुरुषों को आरक्षण देकर आगे बढ़ाया है. वहीं महादलित विकास मिशन, छात्रावास, छात्रवृति, वासडीह जमीन एवं आवास योजना देकर मान सम्मान पहुंचाई जा रही है. महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी के लिए विशेष कानून बनाकर आरक्षण लागू किया. जिसके कारण माता एवं बहने सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. उन्होंने पिछड़ा अति पिछड़ा शोषित वंचित महादलित को सम्मान दिलाया. राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहा कि यह चुनावी सम्मेलन नहीं है बल्कि कार्यकर्ता सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने आपदा एवं विपदा का क्षेत्र कोसी को सुंदरता में बदलने का काम किया है. जो काम 50 सालों में नहीं हुआ वह काम नीतीश कुमार ने 18 वर्षों में कर दिखाया है. जिसके कारण हर व्यक्ति एवं हर चूल्हा तक योजना का लाभ पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राजद को सिर्फ अल्पसंख्यकों के वोट पर ही नजर है. उसे हक हुकूक एवं हालात पर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले मदरसा वाले मौलवियों को वेतन के लिए लाले पड़ते थे. वेतन की मांग करने पर मौलाना को पीटा जाता था. एनडीए में रहकर नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है. अब मुसलमान को इंसाफ करना है. उन्होंने कहा कि आप एक अल्लाह का खौफ दिल में रखते हैं तो उसे एहसान को चुकाने के लिए तत्पर रहे. किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, नगर पूर्व नगर सभापति रेणू सिन्हा, जदयू नेता घनश्याम चौधरी, प्रो कुलानंद झा, राजकुमार साह, सीमा गुप्ता, बिजली प्रकाश, रेणू झा, डॉ शिखा सिंह, स्मिता सिन्हा, अनुजा मिश्रा, निशा पांडे, अंजली भारती, मो मोइनुद्दीन राईन, सोहन झा, शेर अफगान मिर्जा, इश्तियाक खान, गणेश गौरव पान, सुशील यादव, जयकुमार साह, रणवीर यादव, विनय कुमार, कैलाश यादव,कहरा प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष गोविंद सादा, देवेंद्र देव, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, रमण झा, ललन पोद्दार, आनंदी मेहता, अबू बकर मुन्ना, नूर अहमद, शमशाद आलम, मो चुन्ना, मानवेंद्र ठाकुर खोखा, प्रो हरि नारायण यादव, डॉ लुतफुल्लाह, रंजीत कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र कुमार देव ने किया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें