रोड पर लगी दुकानें व लोगों की भीड़. Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सड़क का अतिक्रमण होने के कारण यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सड़क का अतिक्रमण होने के कारण यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. डीएवी स्कूल से सड़क पर प्रवेश करने पर अतिक्रमण का असर दिखने लगता है. एक छोर के रोड पर अवैध दुकानें लग रही हैं. इन दुकानदारों से अवैध वसूली भी करायी जा रही है. सड़क के दोनों छोर पर सब्जी की दुकानें लग रही है. डिवाइडर पर कपड़े की दुकानें लग रही है. गंदगी का अंबार : पूरे रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पुराना बाजार मार्केट की गंदगी यहां फेंकी जा रही है. इसके कारण स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. अंडरपास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण : अंडर पास से स्टेशन की ओर आने वाली सड़क के दोनों तरफ दुकानें लग रही है. 30 से अधिक दुकानाें लगी हैं. इसके कारण वाहनों के आने जाने में दिक्ककत झेलनी पड़ रही है. दुकानदारों से होती है वसूली : दुकान लगाने के एवज में दुकानदारों से अवैध वसूली होती है. जॉनी खान, दिलीप, महेंद्र व आकाश कोई भी आकर रोजाना पैसे ले जाते हैं. प्रति दुकान 50 से 100 रुपये तक वसूली की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है