मधुपुर .पाथरोल थाना क्षेत्र के छोटा संघरा गांव में मंगलवार को कैलाश दास (40 वर्ष ) नामक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने मंगलवार सुबह शराब पीकर घर आया और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक कमरे के अंदर से बाहर नहीं निकलने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया. परिजन अंदर गये तो देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है. आनन- फानन में घरवालों ने उसे फंदे से नीचे उतारा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पाथरोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घरवालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक को दो लड़की व एक लड़का है. पुलिस ने बताया कि घर वालों से जानकारी मिली कि युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था. वह घर से बाहर कहीं निकला था. लेकिन जब वापस लौटा तो नशे की हालत में आया और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर होने के बाद जब उसके कमरे से किसी तरह की कोई आवाज नहीं सुनाई दी. तो परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है