पटमदा. बोड़ाम थाना के वनडीह मोड़ के पास पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार मंगल टुडू की मौत हो गयी, जबकि पत्नी चिंतामणि टुडू और बच्चा सुशांत टुडू (4) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. चालक वैन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे. उग्र ग्रामीण पिकअप वैन को जब्त करने और मुआवजा देने की मांग करने लगे.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क पर गंभीर अवस्था में लहूलुहान पड़े मृतक की पत्नी एवं बच्चों को वैन पर उठाकर चिकित्सा के लिए पटमदा सीएचसी भेजा. यहां चिकित्सा के बाद घायलों को गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद भी उग्र ग्रामीण शव के साथ सड़क पर डटे रहे. मंगल टुडू बोड़ाम के ही राजाहाटा गांव स्थित अपने ससुराल से पत्नी एवं बच्चों को लेकर अपना घर पटमदा के गाड़ीग्राम लौट रहा था. पुलिस ने सड़क पर डटे ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद घटना के डेढ़ घंटा बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पिकअप वैन को पश्चिम बंगाल के बेड़ादा से जब्त किया
घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन माधवपुर होते सीधे पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकला. स्थानीय ग्रामीणों ने पीछाकर पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के बेड़ादा से पिकअप वैन को जब्त कर लिया. यहां चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें ग्रामीण
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि दुर्घटना के बाद सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीण मदद करें, ताकि अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक समय पर उनकी जान बचा सके. उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. मानवता के नाते दुर्घटना पीड़ित की जान को बचाना बहुत जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है