21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:35 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharKishanganj236 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

236 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

- Advertisment -

किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात बेलवा के पास 236.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. शराब के साथ दो व्यक्तियों को भी पकड़ा है. उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद सफेद पुराना खगड़ा व अरिफ फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है. शराब एक्सयूवी कार से ले जाया जा रहा था. आरोपी कोहरे का फायदा उठा कर फरार होने की फिराक में था जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. टीम में अन्य उत्पाद कर्मी भी शामिल थे. टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर बहादुरगंज मोड व ब्लॉक चौक रोड व बेलवा रोड में निगरानी शुरू की गई. तभी एक कार बेलवा से गुजर रही थी जिसे रुकवाया गया. चालक कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने की फिराक में था जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब बंगाल की ओर से लाया जा रहा था जिसे किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज के रास्ते अररिया जिले में ले जाया जा रहा था. उत्पाद टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है की शराब की डिलीवरी किसके पास दी जाने वाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात बेलवा के पास 236.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. शराब के साथ दो व्यक्तियों को भी पकड़ा है. उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद सफेद पुराना खगड़ा व अरिफ फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है. शराब एक्सयूवी कार से ले जाया जा रहा था. आरोपी कोहरे का फायदा उठा कर फरार होने की फिराक में था जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. टीम में अन्य उत्पाद कर्मी भी शामिल थे. टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर बहादुरगंज मोड व ब्लॉक चौक रोड व बेलवा रोड में निगरानी शुरू की गई. तभी एक कार बेलवा से गुजर रही थी जिसे रुकवाया गया. चालक कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने की फिराक में था जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब बंगाल की ओर से लाया जा रहा था जिसे किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज के रास्ते अररिया जिले में ले जाया जा रहा था. उत्पाद टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है की शराब की डिलीवरी किसके पास दी जाने वाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें