21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:49 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharLakhisaraiअतिक्रमण से कराह रहा विद्यापीठ चौक का फुटपाथ व बस पड़ाव

अतिक्रमण से कराह रहा विद्यापीठ चौक का फुटपाथ व बस पड़ाव

- Advertisment -

लखीसराय. शहर के मुख्य चौराहा विद्यापीठ चौक पर फिर से अतिक्रमण ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण को लेकर डीएम के आदेश पर नगर परिषद एवं अंचल के कर्मी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित सरकारी फुटपाथ एवं पड़ाव के जमीन की मापी कर लाल चिन्ह भी दिया गया. जिसके बाद करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमित जमीन को खाली करने का नोटिस नगर परिषद के द्वारा दिया गया. मापी एवं नोटिस तामिला कराने में सदर अंचल के अंचल अमीन सुशील कुमार, राजस्व कर्मचारी वेदप्रकाश, नप के प्रभारी टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार, सूरज रावत, महेश मंडल सहित कई कर्मी शामिल थे. प्रशासनिक एवं नप कार्यालय के अधिकारियों के इस पैतरे से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन दो चार दिन के बाद जब प्रशासन के पैतरा ढीला पड़ गया तो विद्यापीठ चौक पर फिर से अतिक्रमण पहले के जैसा कायम हो गया. अतिक्रमण की कार्रवाई किसी के दबाव में आकर ठंडा होने की चर्चा जोरों पर है. सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों के पैरवी पैगाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रेशर बनाया गया. जिसके कारण अधिकारियों को पीछे कदम करना पड़ा. इससे जाहिर है कि शहर की सड़क पर अतिक्रमण में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. जिला मुख्यालय में हो रहे कई कार्यक्रम के कारण अधिकारियों की व्यस्तता बढ़ने के कारण कार्रवाई में विलंब हो रही है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पुनः शुरू की जायेगी. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निबटा जायेगा.

-अमित कुमार, ईओ, नगर परिषदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

लखीसराय. शहर के मुख्य चौराहा विद्यापीठ चौक पर फिर से अतिक्रमण ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण को लेकर डीएम के आदेश पर नगर परिषद एवं अंचल के कर्मी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित सरकारी फुटपाथ एवं पड़ाव के जमीन की मापी कर लाल चिन्ह भी दिया गया. जिसके बाद करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमित जमीन को खाली करने का नोटिस नगर परिषद के द्वारा दिया गया. मापी एवं नोटिस तामिला कराने में सदर अंचल के अंचल अमीन सुशील कुमार, राजस्व कर्मचारी वेदप्रकाश, नप के प्रभारी टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार, सूरज रावत, महेश मंडल सहित कई कर्मी शामिल थे. प्रशासनिक एवं नप कार्यालय के अधिकारियों के इस पैतरे से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन दो चार दिन के बाद जब प्रशासन के पैतरा ढीला पड़ गया तो विद्यापीठ चौक पर फिर से अतिक्रमण पहले के जैसा कायम हो गया. अतिक्रमण की कार्रवाई किसी के दबाव में आकर ठंडा होने की चर्चा जोरों पर है. सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों के पैरवी पैगाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रेशर बनाया गया. जिसके कारण अधिकारियों को पीछे कदम करना पड़ा. इससे जाहिर है कि शहर की सड़क पर अतिक्रमण में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. जिला मुख्यालय में हो रहे कई कार्यक्रम के कारण अधिकारियों की व्यस्तता बढ़ने के कारण कार्रवाई में विलंब हो रही है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पुनः शुरू की जायेगी. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निबटा जायेगा.

-अमित कुमार, ईओ, नगर परिषदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें