27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:18 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBiharSaranChapra News : एक साथ ली जायेगी पीजी थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

Chapra News : एक साथ ली जायेगी पीजी थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

छपरा. पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 व पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा एक साथ एक ही शेड्यूल पर ली जायेगी. परीक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. दोनों सत्रों की परीक्षा के लिए फॉर्म पांच दिसंबर से भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक निर्धारित है. फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जा रहा है. विदित है कि पीजी के यह दोनों सत्र दो साल पीछे चल रहे हैं. परीक्षा विभाग में जेपीयू के अंतर्गत पीजी के सभी लंबित सत्रों को मार्च 2025 तक अपडेट करने के लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि दो सत्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित करने की तैयारी चल रही है.

ये है परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

फॉर्म भरने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट कॉर्नर से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उसे प्रिंट करा कर उसमें सभी प्रविष्टियों सही-सही भरने के बाद जरूरी अकादमिक कागजातों को संलग्न करना होगा. इसके बाद फॉर्म निर्धारित अवधि में संबंधित पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में सत्यापित करना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म जमा किया जायेगा. पीजी थर्ड सेमेस्टर के लिए सैद्धांतिक विषय हेतु 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल है. उसमें 900 रुपये शुल्क निर्धारित है. जबकि पीजी फोर्थ सेमेस्टर में सैद्धांतिक विषयों के लिए 900 तथा जिन विषयों में प्रैक्टिकल है. उसके लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

चार हजार छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

पीजी थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय के लिए परीक्षा फॉर्म भरेंगे. इस परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के लगभग चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

इन कॉलेजों के छात्रों को भरना है फॉर्म

– राजेन्द्र कॉलेज- जगदम कॉलेज- रामजयपाल कॉलेज- जेपीएम कॉलेज- नंदलाल सिंह कॉलेज- डीएवी कॉलेज- नारायण कॉलेज- कमला राय कॉलेज- जेडए इस्लामिया कॉलेज- जेपीयू पीजी विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें